Business Ideas: सिर्फ 10,000 रुपये में घर बैठे शुरू करें ये खास बिजनेस, लाखों में होगी कमाई, जानें पूरी प्रकिया...

Business Ideas: Start this special business sitting at home in just Rs 10,000, earning in lakhs, know the whole process... Business Ideas: सिर्फ 10,000 रुपये में घर बैठे शुरू करें ये खास बिजनेस, लाखों में होगी कमाई, जानें पूरी प्रकिया...

Business Ideas: सिर्फ 10,000 रुपये में घर बैठे शुरू करें ये खास बिजनेस, लाखों में होगी कमाई, जानें पूरी प्रकिया...
Business Ideas: सिर्फ 10,000 रुपये में घर बैठे शुरू करें ये खास बिजनेस, लाखों में होगी कमाई, जानें पूरी प्रकिया...

Stationery Business Ideas :

 

नया भारत डेस्क : बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है कि पैसों को सही जगह निवेश किया जाए. आजकल अधिकतर लोग अपना बिजनेस करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन सही जानकारी नहीं होने के अभाव में वह अपना कदम पीछे रोक लेते हैं. आप 10 हजार रुपये निवेश कर स्टेशनरी का कारोबार शुरू कर सकते हैं. फिर इसे धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं. स्टेशनरी के प्रोडक्ट्स की डिमांड पूरे साल रहती है. ऐसे में आप इस कारोबार में उतरकर लाखों की कमाई कर सकते हैं.

आज फूड से लेकर एजुकेशन सेक्टर तक में लोग नए आइडिया (Business Idea) के साथ बिजनेस शुरू कर जबरदस्त कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा कारोबार किया जाए, तो आप स्टेशनरी के बिजनेस (Stationery Business) में उतर सकते हैं. बेहद कम पूंजी निवेश कर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है. पूरे साल स्टेशनरी के सामानों (Stationery Products) की जबरदस्त मांग रहती है. इसलिए इस कारोबार में ग्रोथ की संभावनाएं भी अधिक हैं. (Stationery Business Ideas)

अच्छा लोकेशन है सबसे जरूरी :

स्कूल-कॉलेजों के बाहर मौजूद स्टेशनरी की दुकानों पर हर वक्त भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में आपको भी इस कारोबार को शुरू करने के लिए सबसे पहले एक बेहतरीन लोकेशन की तलाश करनी होगी. पेन, पेंसिल, नोटपैड  वगैरह स्टेशनरी के आइटम (Stationary Items) हैं. इनकी डिमांड कभी कम होने वाली नहीं है. साथ ही आप अपनी स्टेशनरी की दुकान में शादी का कार्ड, गिफ्ट कार्ड जैसी चीजें भी रखकर बेच सकते हैं.

अगर आप स्टेशनरी की दुकान खोलने जा रहे हैं, को आपको ‘शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट’ तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. एक ठीक-ठाक स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए 300 से 400 स्क्वायर मीटर जगह की जरूरत पड़ेगी. स्टेशनरी के बिजनेस को कम पूंजी के साथ भी खोला जा सकता है.

कितने पैसे की पड़ेगी जरूरत?

वैसे तो एक बेहतरीन स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 50 से 60 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी. आप इससे कम खर्चे में भी सीमित प्रोडक्ट्स के साथ इसकी शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन एक बात का खास ध्यान रखें कि स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आस-पास की जगह को ही चुनें. (Stationery Business Ideas)

कितनी होगी कमाई? 

अगर आप अपनी दुकान पर स्टेशनरी के ब्रांडेड प्रोडक्ट बेचते हैं, तो उसपर 30 से 40 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं. वहीं, लोकल प्रोडक्ट्स पर आपकी कमाई दो से तीन गुना हो सकती है. आप शुरू में 10 हजार रुपये लगाकर भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और पेन, पेंसिल, नोटबुक बेचकर कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं. थोक के भाव में स्टेशनरी के आइटम खरीदकर स्कूल और कॉलेज में जाकर खुदरा कीमत पर बेच सकते हैं. इस तरह आप अपने बिजनेस को धीरे-धीरे आगे बढ़ा सकते हैं. (Stationery Business Ideas)

इस तरह आगे बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार :

छोटे शहरों में आप आस-पास के स्कूलों से टाई-अप करके उनके यहां बच्चों को पढ़ाई जाने वाली किताबें भी उपलब्ध करा सकते हैं. इस तरह आपका कारोबार और बढ़ेगा. लेकिन इस सब के बीच अपने दुकान की मार्केटिंग करना ना भूलें. अपनी दुकान के नाम के पंपलेट छपवा कर आप शहर में बंटवा सकते हैं. (Stationery Business Ideas)