Phone under 3000 Rupees : 3000 रूपए से भी कम कीमत पर घर ले आइये ये शादार 4G फोन, मिलती है तगड़ी बैटरी...
Phone under 3000 Rupees: Bring home this stunning 4G phone at less than Rs 3000, you get strong battery... Phone under 3000 Rupees : 3000 रूपए से भी कम कीमत पर घर ले आइये ये शादार 4G फोन, मिलती है तगड़ी बैटरी...




Phone under 3000 rupees :
नया भारत डेस्क : नया फोन खरीदने की बात आती है तो हर कोई पहले अपना बजट तय करता है, फिर उसके बाद अलग-अलग ऑप्शन देखता है. वैसे तो ज़्यादा से ज़्यादा लोग स्मार्टफोन ही खरीद रहे हैं लेकिन बूढ़े-बुजुर्ग के लिए आज भी कीपैड वाला फोन बेस्ट माना जाता है. (Phone under 3000 rupees)
अगर आप भी कोई कीपैड वाला अच्छा सा फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम कुछ बेहतरीन ऑप्शन लाएं हैं. आइए जानते हैं 3,000 रुपये से कम कीमत वाले फोन के बारे में, जिसमें से कुछ में कैमरा भी मिलता है. यहां तक कि इन फोन में 4जी नेटवर्क का भी आराम से एक्सेस किया जा सकता है. (Phone under 3000 rupees)
Nokia 215 4G: इस फोन की कीमत सिर्फ 3,299 रुपये है. ये स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है, और वज़न में बहुत हल्का है. ये 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें Unisoc UMS9117 प्रोसेसर है. इसमें 2.4 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है. ये 240×320 पिक्सल के साथ आता है. इसमें 1150mAh की बैटरी दी गई है. इसमें ग्राहकों को कैमरा एक्सेस भी दिया जाता है. (Phone under 3000 rupees)
Samsung Metro 313: इस फोन की कीमत 2,590 रुपये है. इसमें ग्राहकों को 2 इंच का 141ppi डेंसिटी वाला डिस्प्ले मिलता है. ये 176×220 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसमें सिंगल कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का मिलता है. पावर के लिए फोन में 1000mAh बैटरी मिलती है. (Phone under 3000 rupees)
Nokia 110 4G: इस फोन की कीमत 2,899 रुपये है. इसमें Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है. डिस्प्ले के तौर पर ग्राहकों को इसमें 1.8 इंच की स्क्रीन मिलेगी डिस्प्ले 111ppi TFT 120×160 पिक्सल के साथ आता है. कैमरे के तौर पर इसमें सिंगल 0.8 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है. पावर के लिए इसमें 1020mAh की बैटरी दी गई है. (Phone under 3000 rupees)
Samsung Guru Music 2 SM B310E: इस फोन की कीमत 1,998 रुपये है. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में सिंगल कोर 208 मिलता है. इसमें 2.0 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो कि 102ppi और 128×160 पिक्सल के साथ आता है. पावर के लिए इस फोन में 800mAh की बैटरी दी गई है. (Phone under 3000 rupees)