Vivo S17e Launch Price : Vivo ने लॉन्च किया अपना नया 5G स्मार्टफ़ोन, यहाँ जाने स्पेसिफिकेशन, फीचर, कैमरा और कीमत...
Vivo S17e Launch Price: Vivo launched its new 5G smartphone, here are the specifications, features, camera and price... Vivo S17e Launch Price : Vivo ने लॉन्च किया अपना नया 5G स्मार्टफ़ोन, यहाँ जाने स्पेसिफिकेशन, फीचर, कैमरा और कीमत...




Vivo S17e Launch Price :
नया भारत डेस्क : वीवो ने ग्राहकों के लिए अपनी लेटेस्ट वीवो एस17 सीरीज में Vivo S17e स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह Vivo S17 सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। कंपनी ने पहली बार S-सीरीज को पूरा लॉन्च करने के बजाय अकेले स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यहां हम आपको Vivo S17e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। (Vivo S17e Launch Price)
Vivo S17e के स्पेसिफिकेशन
वीवो S17e को पहले से मौजूद S16e स्मार्टफोन के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। यह डिवाइस 6.78-इंच FHD+ 120Hz 60° 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 SoC प्रोसेसर है, जिसे 12GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB या 256GB UFS2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। (Vivo S17e Launch Price)
कैमरे के मोर्चे पर बात करें तो वीवो के इस स्मार्टफोन के रियर में OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। जबकि, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी ने 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 mAh की बैटरी दी है। (Vivo S17e Launch Price)
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित OriginOS 3 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, GPS (L1 + L5), USB टाइप- C और NFC सपोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन 178 ग्राम वजनी है।
Vivo S17e: कीमत और उपलब्धता
चीन में यह स्मार्टफोन ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 20 मई से शुरू होगी। इसे तीन कलर- क्विक सैंड गोल्ड, सनी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक ऑप्शन में पेश किया गया है। डिवाइस तीन स्टोरेज वैरिएंट में आता है। जिसमें 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 2099 युआन (लगभग 24,773 रुपये) और 2299 युआन (लगभग 27,133 रुपये) है। (Vivo S17e Launch Price)
इसके अलावा टॉप वेरिएंट (12GB+256GB) की कीमत 2499 युआन (लगभग 29,496 रुपये) रखी गई है। फिलहाल इस स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। (Vivo S17e Launch Price)