Third AC Economy 3E : ट्रेनों में शुरू हुआ नया एसी कोच, अब स्लीपर के रेट में मिलेगा एसी का टिकट, जाने कैसे...
Third AC Economy 3E: New AC coach started in trains, now AC tickets will be available at sleeper rates, know how... Third AC Economy 3E : ट्रेनों में शुरू हुआ नया एसी कोच, अब स्लीपर के रेट में मिलेगा एसी का टिकट, जाने कैसे...




Third AC Economy 3E :
नया भारत डेस्क : भारतीय रेलवे ट्रेन यात्रियों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए लगातार बदलाव करता रहता है. भारतीय रेलवे भारत की जीवन रेखा के रूप में देखा जाता है. ट्रेन यात्रा के लिए भारतीयों की पहली पसंद भी है. रोजाना हजारों-लाखों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं. एक ही ट्रेन में रेलवे अलग-अलग कोच के जरिए यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराती है. (Third AC Economy 3E)
जिसमें सुविधाएं और आर्थिक स्थिति के हिसाब से यात्री कोच का चयन कर सकते हैं. इसके लिए फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी या स्लीपर जैसे कोच होते हैं. लेकिन अब कई ट्रेनों में थर्ड एसी की तरह एसी-3 इकोनॉमी के कोच भी जोड़े जाने लगे हैं. लोगों के मन में अकसर एसी 3 इकोनॉमी और एसी 3 टियर को लेकर सवाल बने रहते हैं, आइए हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं. (Third AC Economy 3E)
क्या है Third AC Economy (3E)
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को किफायती किराये में एसी बोगी में ट्रैवल करने के लिए 3E कोच का विकल्प दिया है. खास बात है कि ये कोच थर्ड एसी की तरह ही हैं और इनमें वही सब सुविधाएं दी जाती हैं जो सुविधाएं थर्ड एसी में यात्रियों को मिलती है. लेकिन, फिर भी 3E कोच का किराया कम होता है. (Third AC Economy 3E)
AC 3 से कितना अलग 3E कोच
ऐसा नहीं है कि एसी इकोनॉमी कोच में मिलने वाली सुविधाएं एसी कोच से कम होती है. इकोनॉमी कोच में हर सीट के यात्री के लिए एसी डक अलग-अलग लगाया गया है. इसके साथ हर सीट के लिए बोतल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, 3E कोच में थर्ड एसी की तरह बेडशीट और ब्लैंकेट मिलते हैं. कम किराये के बावजूद इन कोच में ये तमाम सुविधा मिलती है, बस फर्क इतना होता है कि थर्ड एसी में 72 सीटें होती हैं, लेकिन एसी-3 इकोनॉमी में इससे 11 सीट अधिक 83 सीटें होती हैं. (Third AC Economy 3E)
भारतीय रेलवे ने AC-3 इकोनॉमी कोच का संचालन साल 2021 में शुरू किया था और इनमें आधुनिक सुविधाओं को इसमें शामिल किया गया है. फिलहाल एसी इकोनॉमी कोच (3E) की सुविधा चुनिंदा ट्रेनों में उपलब्ध है. IRCTC की वेबसाइट पर 3E कोच में टिकट बुक की जा सकती है. बुकिंग के दौरान स्लीपर कोच के बाद 3E कोच में बुकिंग का ऑप्शन आता है. (Third AC Economy 3E)