Redmi Note 12 Series: Redmi का धमाल! एक साथ तीन 5G फोन लॉन्च, 200MP के अलावा ये है खास.... कीमत 15,499 रुपये से शुरू, देखें अन्य खूबियां...

Redmi Note 12 Series: Redmi's blast! Three 5G phones launched simultaneously, apart from 200MP, this is special.... Price starts from Rs 15,499, see other features...' Redmi Note 12 Series: Redmi का धमाल! एक साथ तीन 5G फोन लॉन्च, 200MP के अलावा ये है खास.... कीमत 15,499 रुपये से शुरू, देखें अन्य खूबियां...

Redmi Note 12 Series: Redmi का धमाल! एक साथ तीन 5G फोन लॉन्च, 200MP के अलावा ये है खास.... कीमत 15,499 रुपये से शुरू, देखें अन्य खूबियां...
Redmi Note 12 Series: Redmi का धमाल! एक साथ तीन 5G फोन लॉन्च, 200MP के अलावा ये है खास.... कीमत 15,499 रुपये से शुरू, देखें अन्य खूबियां...

Redmi Note 12 Series :

 

नया भारत डेस्क : Xiaomi ने उम्मीद के मुताबिक, 5 जनवरी 2022 को भारत में अपनी बहु-प्रतीक्षित Redmi Note 12 Series से पर्दा उठा दिया। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने सब-ब्रांड रेडमी के तहत Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च कर दी है. भारतीय बाजार में कंपनी ने 15,499 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ तीन नए 5G फोन पेश किये हैं. लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चिपसेट सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. रेडमी की नई नोट सीरीज के तीनों फोन IP53 रेटेड हैं. आइए रेडमी नोट 12 सीरीज के तीनों हैंडसेट के फीचर्स और कीमत देखते हैं. (Redmi Note 12 Series)

Redmi Note 12 Series Price: शाओमी ने 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल वाले रेडमी नोट 12 को 15,499 रुपए में लॉन्च किया है. वहीं, Redmi Note 12 Pro वर्जन के लिए आपको 20,999 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा हाई-एंड Redmi Note 12 Pro+ मॉडल को 25,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है. रेडमी के नए 5जी फोन को यूजर्स एमआई डॉट कॉम और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. (Redmi Note 12 Series)

फीचर्स

रेडमी नोट 12 सीरीज को AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है. तीनों डिवाइस एंड्रायड 12 बेस्ड MIUI 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ओएस पर चलेंगी. शाओमी ने दावा किया है कि यूजर्स को दो साल तक एंड्रायड ओएस अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैचे मिलेंगे. कीमतों के लिहाज से तीनों 5जी फोन प्रीमियम फीचर्स ऑफर करते हैं. (Redmi Note 12 Series)

स्पेसिफिकेशंस

रेडमी की लेटेस्ट नोट 12 सीरीज में यूजर्स को ये स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं-

Camera: फोटोग्राफी की बात करें तो रेडमी नोट 12 सीरीज के फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. रेडमी नोट 12 में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. इसके फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. रेडमी नोट 12 प्रो में 50MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं, हाई एंड रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में प्राइमरी कैमरा 200MP का दिया गया है. (Redmi Note 12 Series)

Battery: लेटेस्ट सीरीज में यूजर्स को 5,000mAh बैटरी की सपोर्ट मिलती है. वहीं, सस्ते मॉडल में 33W और प्रो मॉडल में 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. इसके अलावा रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है जो फोन को तेजी से चार्ज करता है. (Redmi Note 12 Series)

Display: रेडमी नोट 12 सीरीज में यूजर्स को 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और DCI-P3 Color Gamut जैसे फीचर्स मिलेंगे. हाई मॉडल्स में HDR10+ और Dolby Vision की सपोर्ट मिलेगी. इसके अलावा फोन के पैनल गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस हैं. (Redmi Note 12 Series)

Processor: रेडमी नोट 12 5जी स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट को सपोर्ट करता है. वहीं, रेडमी नोट 12 प्रो और प्रो प्लस मॉडल में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट की सपोर्ट मिलती है. (Redmi Note 12 Series)