Mutual Fund Calculator : म्यूचुअल फंड में 10 साल में बन जायेंगे 1 करोड़ रुपये? हर महीने लगाने होंगे मात्र इतने रुपये, बस इस तरह करना होगा निवेश...

Mutual Fund Calculator: Will Rs 1 crore be made in mutual funds in 10 years? Only this much money will have to be invested every month, just invest like this... Mutual Fund Calculator : म्यूचुअल फंड में 10 साल में बन जायेंगे 1 करोड़ रुपये? हर महीने लगाने होंगे मात्र इतने रुपये, बस इस तरह करना होगा निवेश...

Mutual Fund Calculator : म्यूचुअल फंड में 10 साल में बन जायेंगे 1 करोड़ रुपये? हर महीने लगाने होंगे मात्र  इतने रुपये, बस इस तरह करना होगा निवेश...
Mutual Fund Calculator : म्यूचुअल फंड में 10 साल में बन जायेंगे 1 करोड़ रुपये? हर महीने लगाने होंगे मात्र इतने रुपये, बस इस तरह करना होगा निवेश...

Mutual Funds :

 

नया भारत डेस्क : म्‍यूचुअल फंड एसआईपी निवेश का एक ऐसा तरीका है जो बेहतर रिटर्न देने वाला और सुरक्षित इनवेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है। म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजर्स आपके पैसे को शेयरों, बॉन्ड्स और दूसरी सिक्योरिटीज में लगाते हैं। लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड आपको तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। अगर आप 10 साल में 1 करोड़ रुपये बनाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड्स आपके लिए अच्छे ऑप्शंस हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए आपको हर महीने कितने रुपये म्यूचुअल फंड्स में लगाने होंगे और कौन से फंड्स आपके लिए अच्छे हो सकते हैं। (Mutual Funds)

हर महीने 43000 रुपये की एसआईपी से करें शुरुआत :

शेयरखान में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड सुपर इनवेस्टर गौतम कालिया का कहना है कि 10 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार करने के लिए इनवेस्टर्स को हर महीने 43000 रुपये की एसआईपी (SIP) करनी चाहिए या वह 32000 रुपये महीने की एसआईपी से शुरुआत करें और इसमें हर साल 10 पर्सेंट की बढ़ोतरी करते जाएं। इनवेस्टर करीब 32,20,000 रुपये के इनवेस्टमेंट से 1 करोड़ रुपये के फंड के टारगेट को हासिल कर सकते हैं। इनवेस्टर इन स्कीम्स में इतने पर्सेंटेज के हिसाब से अपना पैसा लगा सकते हैं। (Mutual Funds)

इन म्यूचुअल फंड्स में लगाया जा सकता है पैसा :

गौतम कालिया का कहना है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड-ग्रोथ-लॉर्ज कैप कैटेगरी में 30 पर्सेंट पैसा अलोकेट कर सकते हैं। वहीं, SBI लॉर्ज एंड मिडकैप फंड-ग्रोथ-लॉर्ज एंड मिड कैटेगरी में 15% फंड अलोकेट किया जा सकता है। मिरेई एसेट मिडकैप फंड-ग्रोथ (मिड कैप), कोटक स्मॉल कैप फंड-ग्रोथ (स्मॉलकैप) में 25 पर्सेंट पैसा लगाया जा सकता है। HDFC फ्लेक्सी कैप फंड- ग्रोथ में 30 पर्सेंट अलोकेशन किया जा सकता है। (Mutual Funds)

स्मॉल या मिड कैप ओरिएंटेड फंड्स में कर सकते हैं इनवेस्ट :

FinEdge के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मयंक भटनागर का कहना है कि अगर आप 10 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको हर महीने सिस्टेमैटिकली म्यूचुअल फंड्स में 40000 से 45000 रुपये लगाने की जरूरत होगी। इस कैलकुलेशन में 11-13 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से रिटर्न माना गया है। भटनागर का कहना है कि 10 साल एक लंबा टाइम फ्रेम है और आप स्मॉल या मिड कैप ओरिएंटेड फंड्स में पैसा लगाने के बारे में विचार कर सकते हैं, यह फंड्स कंपाउंटिंग के लिए बेस्ट ऑर्प्च्यूनिटीज ऑफर करते हैं। (Mutual Funds)

दो हिस्सों में बांट देना चाहिए इनवेस्टमेंट होल्डिंग पीरियड :

MIRA मनी के को-फाउंडर आनंद राठी का कहना है कि जब आप 10 साल की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इनवेस्टमेंट होल्डिंग पीरियड को 2 हिस्सों में बांट देना चाहिए। पहला हिस्सा 7 साल के लिए होना चाहिए, जिसमें इनवेस्टर कुछ रिस्क ले सकते हैं। वहीं, इनवेस्टमेंट होल्डिंग पीरियड का दूसरा हिस्सा 3 साल का होना चाहिए, जिसमें इनवेस्टर्स को कम जोखिम उठाना चाहिए। कोई भी व्यक्ति 25000 रुपये के एसआईपी अमाउंट से शुरुआत कर सकता है। इसके बाद शुरुआत के 5 साल में SIP को 20 पर्सेंट के रेट से बढ़ाना चाहिए। इसके बाद टॉप-अप बढ़ोतरी की दर को 10 पर्सेंट कर सकते हैं। (Mutual Funds)

एक्सपर्ट बोले- जटिल नहीं होनी चाहिए फंड्स की च्वॉइस :

उनका कहना है कि फंड्स की च्वॉइस जटिल नहीं होनी चाहिए। यह निफ्टी 50, मिडकैप 150 और स्मॉलकैप 250 जैसे मार्केटकैप इंडेक्स फंड्स का मिक्स हो सकता है। इसके अलावा, एडिशनल रिटर्न के लिए कुछ सेक्टर पर दांव लगाया जा सकता है। अगर शुरुआती 7 साल में अच्छी तरह मैनेज किया गया तो यह इनवेस्टमेंट अच्छा एग्रेसिव रिटर्न जेनरेट कर सकता है। इसके बाद, 3 साल के लिए इनवेस्टर सधे हुए रिटर्न के लिए डेट ऑप्शंस का रुख कर सकते हैं। (Mutual Funds)