LIC Policy: अब LIC की योज्नना मे 45 रुपये लगाए और हर साल, 36,000 रुपये का फायदा पाए...

LIC Policy: Now invest Rs 45 in the plan of LIC and every year, get the benefit of Rs 36,000... LIC Policy: अब LIC की योज्नना मे 45 रुपये लगाए और हर साल, 36,000 रुपये का फायदा पाए...

LIC Policy: अब LIC की योज्नना मे 45 रुपये लगाए और हर साल, 36,000 रुपये का फायदा पाए...
LIC Policy: अब LIC की योज्नना मे 45 रुपये लगाए और हर साल, 36,000 रुपये का फायदा पाए...

LIC Policy 2022 :

 

आपके परिवार व बच्चों का भविष्य सुधारने को लेने के साथ यह पॉलिसी (Policy )अच्छी मानी गई है। इसमें 100 साल तक का कवर का फायदा मिलने जा रहा है । एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) ऐसी पॉलिसी मानी जा रही है जहां हर दिन 45 रुपए जमा करने पर आपको सालाना 36,000 रुपये मिलना अहम हो जाता है। 

परिवार की आय को देखा जाे तो जीवन में सुरक्षित रखने का एक शानदार साधन होता है। इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र के लोग लेकर फायदा दिया जा रहा है।।जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट प्लान माना गया है। जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) पॉलिसी के अंतर्गत बात करें तो तो 100 साल तक का लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) कवर का फायदा मिल रहा है। (LIC Policy 2022)

इस पॉलिसी के मैच्योर (Policy Maturity) हो जाने के साथ देखा जाए तो आपके खाते में एक फिक्स्ड रकम हर साल दी जाती है। अगर इसी बीच पॉलिसी होल्डर की मौत होती है तो उसके नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिल जाती है। इस पॉलिसी को लेने पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत बात करें तो टैक्स की छूट भी मिलने लगती है। (LIC Policy 2022)

इस पॉलिसी में निवेशक को देखा जाए तो 26 वर्ष की उम्र में हर दिन 45 रुपये खर्च करना अहम समझा जा रहा है और 4.5 लाख रुपये के बीमा कवर को लेकर 30 साल तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद फायदा ले सकते हैं। तो आपको हर महीने 1350 रुपये की रकम मिलने वाली है। लगभग 45 रुपये की राशि रोजाना जमा करते हैं तो देखा जाए तो साल भर में आपका प्रीमियम 15882 रुपये पहुंच जाता है। और 30 साल में आपका प्रमियम भुगतान 476460 रुपये होने की संभावना पहुंच जाती है।

ऐसे निवेश करने के बाद बात करें तो LIC 31वें साल से 36 हजार रुपये हर साल रिटर्न के रूप में देने का कार्य हो रहा है। अब ऐसे ही आप अगर 31वें साल से 100 साल की उम्र तक 36 हजार रुपये का रिटर्न हर साल तक फायदा मिल रहा है. (LIC Policy 2022)