IRCTC Tour Package: हरिद्वार से लेकर माता वैष्णो तक हो जाएगी भक्तिभाव भरी बढ़िया यात्रा, IRCTC दे रहा मौका, जाने कितना आएगा खर्चा...

IRCTC Tour Package: From Haridwar to Mata Vaishno, it will be a great journey filled with devotion, IRCTC is giving this opportunity, know how much it will cost... IRCTC Tour Package: हरिद्वार से लेकर माता वैष्णो तक हो जाएगी भक्तिभाव भरी बढ़िया यात्रा, IRCTC दे रहा मौका, जाने कितना आएगा खर्चा...

IRCTC Tour Package: हरिद्वार से लेकर माता वैष्णो तक हो जाएगी भक्तिभाव भरी बढ़िया यात्रा, IRCTC दे रहा मौका, जाने कितना आएगा खर्चा...
IRCTC Tour Package: हरिद्वार से लेकर माता वैष्णो तक हो जाएगी भक्तिभाव भरी बढ़िया यात्रा, IRCTC दे रहा मौका, जाने कितना आएगा खर्चा...

IRCTC Tour Package:

 

नया भारत डेस्क : अगर आप तीर्थयात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत आपको धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा. चलिए जानते हैं विस्तार से. (IRCTC Tour Package)

IRCTC देवभूमि टूर पैकेज

दरअसल IRCTC उत्तर भारत देवभूमि टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Special Tourist Train) हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णो देवी मंदिर और मथुरा का दर्शन कराया जाएगा. (IRCTC Tour Package)

कैसे करें बुकिंग

बता दें आईआरसीटीसी आपको 8 रात और 9 दिन धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 28 अक्टूबर को है. इसमें पुणे के अलावा लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इसकी बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर करना होगा. (IRCTC Tour Package)

टूर पैकेज का किराया

इस पैकेज की शुरुआत 15,300 रुपये प्रति व्यक्ति से है. स्लीपर कोच में जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 15,300 रुपये किराया देना होगा. थर्ड एसी की में जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 27,200 रुपये देना होगा. सेकेंड एसी में जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 32,900 रुपये किराया देना होगा. (IRCTC Tour Package)

टूर पैकेज का नाम

इस पैकेज का नाम- Uttar Bharat Devbhoomi Yatra (WZBG08) है