मशहूर मॉडल की मौत: Tik Tok स्टार ने स्काईडाइविंग के दौरान गंवाई जान….पैराशूट नहीं खुलने के कारण हुआ एक्सीडेंट, खतरनाक फोटो खिंचवाने और विडियो बनाने का था शौक.....

Tanya Pardazi dies At the Age of 21 in a skydiving accident सोशल मीडिया सेंसेश तान्या परदाजी का निधन हो गया है. 21 साल की उम्र में तान्या ने पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर को सुनने के बाद हर कोई गहरे सदमे में है

मशहूर मॉडल की मौत: Tik Tok स्टार ने स्काईडाइविंग के दौरान गंवाई जान….पैराशूट नहीं खुलने के कारण हुआ एक्सीडेंट, खतरनाक फोटो खिंचवाने और विडियो बनाने का था शौक.....
मशहूर मॉडल की मौत: Tik Tok स्टार ने स्काईडाइविंग के दौरान गंवाई जान….पैराशूट नहीं खुलने के कारण हुआ एक्सीडेंट, खतरनाक फोटो खिंचवाने और विडियो बनाने का था शौक.....

Tanya Pardazi dies At the Age of 21 in a skydiving accident

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया सेंसेश मशहूर मॉडल तान्या परदाजी का निधन हो गया है. 21 साल की उम्र में तान्या ने पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर को सुनने के बाद हर कोई गहरे सदमे में है. बता दें कि  tik tok star मशहूर मॉडल तान्या मौत स्काई डाइविंग के दौरान हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो सोलो स्काईडाइविंग के दौरान अचानक तान्या का पैराशूट नहीं खुला, जिसके कारण ऊंचाई से गिरकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई. अब इस घटना से हर कोई सहम गया है.

दरअसल, तान्या को स्काइडाइविंग का बहुत शौक था। 27 अगस्त को वह सोलो स्काइडाइविंग के लिए गई थीं लेकिन इस उनके लिए खतरनाक साबित हुआ। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनका पैराशूट नहीं खुला और वह सीधे जमीन पर जा टकराईं। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तान्या परदाजी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी। वह मिस कनाडा के सेमीफाइनल तक भी पहुंच चुकी थीं। टिक टॉक पर उनके लगभग एक लाख फॉलोअर्स थे। तान्या परदाजी कनाडा की एक टिकटॉकर और ब्यूटी क्वीन थीं। उनके टिक टॉक प्रोफाइल में मौजूदा समय में 2 मिलियन से अधिक लाइक्स के साथ 95.4K फॉलोअर्स हैं। वह टोरंटो विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र की छात्रा थीं और यूनिवर्सिटी की चीयरलीडिंग टीम का भी हिस्सा थीं। उनके असामयिक निधन के बाद यूनिवर्सिटी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।(Tanya Pardazi dies At the Age of 21 in a skydiving accident)