CG Budget Session 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज अनुकंपा नियुक्ति का मुद्दा आज गूंजेगा...प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तीन मंत्री देंगे जवाब…
छत्तीसगढ़ विधानसभा आज भी गहमागहमी से भरा रहेगा। आज प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीएचई मंत्री रुद्र गुरु सवालों का जवाब देंगे।




CG Budget Session 2023
रायपुर 15 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा आज भी गहमागहमी से भरा रहेगा। आज प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीएचई मंत्री रुद्र गुरु सवालों का जवाब देंगे। आज विधानसभा में अनुकंपा नियुक्ति का मुद्दा उठ सकता है। प्रश्नकाल में जहां कांग्रेस के ही विधायक आशीष छाबड़ा वर्ग 3 और चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की अनुकंपा नियुक्ति का मुद्दा उठायेंगे, तो वहीं ध्यानाकर्षण में शिक्षा विभाग की अनुकंपा नियुक्ति का मुद्दा उठेगा। वहीं वन विभाग में मजदूरों की लंबित मजदूरी, टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की मौत, कमल विहार में प्लॉट आवंटन, तेंदूपत्ता गोदाम निर्माण में भ्रष्टाचार, सहित कई अन्य मुद्दों पर भी जवाब आयेगा। वही मंत्री रूद्र गुरु जल जीवन मिशन में अनियमितता के मामले में उठाए गए सवालों का जवाब सदन में देंगे।