Sahara India Refund: सहारा इंडिया में फंसे पैसे कब मिलेंगे वापस?.... सहारा इंडिया के डायरेक्टर और अधिकारियों की बढ़ेंगी मुश्किलें..... शिकायत दर्ज......
Sahara India Case Refund investors Complaint against director officers




Sahara India Case, Sahara India Refund, Sahara India investors, Complaint against director and officers of Sahara India
Sahara India: सहारा कंपनी (Sahara Company) ने विभिन्न स्कीम में हजारों उपभोक्ताओं से निवेश के नाम पर पैसा जमा करवाया था। वहीं, अवधि पूरी होने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए। देश में करोड़ों निवेशक हैं। जिनके कई करोड़ रुपए सहारा इंडिया में फंसे हुए है। ये निवेशक लगातार अपने पैसे वापस करने की मांग को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। (Sahara India Case, Sahara India Refund, Sahara India investors, Complaint against director and officers of Sahara India)
बस्तर संभाग भर के लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने जगदलपुर की सिटी कोतवाली पहुंचकर सहारा इंडिया के डायरेक्टर और उच्चाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया गया कि केवल जगदलपुर में सहारा के ऊपर 320 करोड़ रुपयों की देनदारी है। कंपनी से कोई भी जवाब नहीं आ रहा है। अभिकर्ताओं के पास अपने रुपए जमा करने वाले आम लोग अब उन पर रुपयों की वापसी के लिए दबाव डालने लगे हैं। (Sahara India Case, Sahara India Refund, Sahara India investors, Complaint against director and officers of Sahara India)
इतना ही नहीं अभिकर्ताओं को अब धमकियां भी मिलने लगी है। ऐसे में अभिकर्ताओं का जीवन दुश्वार हो चला है। एक तरफ जहां राज्य सरकार राज्य भर के अलग-अलग जिलों में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सहारा इंडिया के अभिकर्ता केवल बस्तर संभाग में सैकड़ों करोड़ रुपए डूब जाने के कारण बेहद परेशान है। (Sahara India Case, Sahara India Refund, Sahara India investors, Complaint against director and officers of Sahara India)