CG - ग्राम पंचायत पारोंड के सरपंच प्रतिनिधि गायता पुजारी ग्राम सभा और जल जंगल जमीन समझने के लिए मेढा (महाराष्ट्र) पहुंचे...

CG - ग्राम पंचायत पारोंड के सरपंच प्रतिनिधि गायता पुजारी ग्राम सभा और जल जंगल जमीन समझने के लिए मेढा (महाराष्ट्र) पहुंचे...
CG - ग्राम पंचायत पारोंड के सरपंच प्रतिनिधि गायता पुजारी ग्राम सभा और जल जंगल जमीन समझने के लिए मेढा (महाराष्ट्र) पहुंचे...

ग्राम पंचायत पारोंड के सरपंच प्रतिनिधि गायता पुजारी ग्राम सभा और जल जंगल जमीन समझने के लिए मेढा (महाराष्ट्र) पहुंचे 


फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पारोंड के सरपंच प्रतिनिधि गायता पुजारी ग्राम सभा और जल जंगल जमीन समझने के लिए 2 अक्टूबर बुधवार को मेढा (महाराष्ट्र) पहुंचे ग्राम सभा और जल, जंगल, जमीन की प्रबंधन को समझने की और...

ग्राम पारोंड विश्रामपुरी के युवा एवं ग्राम प्रमुख ग्राम सभा के द्वारा जल, जंगल, जमीन संरक्षण संवर्धन और प्रबंधन करने प्रक्रिया को समझने के लिए पहुंचे मेढा(लेखा) महाराष्ट्र और देवाजी तोफा जी से मुलाकात कर  विस्तार पूर्वक समझने का कोशिश किए और मेढा गांव की सीमा अंदर वन क्षेत्र का भ्रमण कर देख कर पुनः देवाजी तोफा से सवाल करते हुए अच्छे जानने की कोशिश किया गया।

कानूनी अधिकार के साथ साथ पूर्वज से पारंपरिक तरीका से जल, जंगल, जमीन को संरक्षण, संवर्धन, प्रबंधन की प्रक्रिया को शोध और अध्यन करना बहुत जरूरी है।

शामिल रहे :- मूलचंद मरकाम(गायंता), दिनेश मरकाम(पटेल), जगनाथ मरकाम, सोमनाथ मरकाम, गांडो मरकाम, पिलसाय शोरी, सोनऊ मरकाम, रत्तू मरकाम, बालसिंग नेताम, जयलाल मरकाम, रामचंद मरकाम, अर्जुन मरकाम, लक्ष्मण मरकाम, जगत मरकाम, अजय मरकाम, चंदू मरकाम, दया मरकाम, महेंद्र मरकाम, नवरतन मरकाम, अखिलेश नेताम, सुनील मांडवी, रोशन मरकाम, कमलेश मरकाम और ग्रामीण मौजूद रहे।