मस्तूरी में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल टाइम पर नहीं खुल रहा है स्कूल हेड मास्टर बिना बताए हो जाते हैं नौ दो ग्यारह कुछ हफ्ते पहले ऐसी लापरवाही पर बिलासपुर कलेक्टर ने लिया था बड़ा एक्शन पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है भले ही बड़े अधिकारी कितने भी दावे करें पर जमीन पर सीन कुछ और ही होता है आज हम आपको मस्तूरी ब्लाक के पचपेड़ी क्षेत्र के सोड़ाडीह में स्थित प्राथमिक स्कूल की दशा बताते हैं दरअसल स्कूलों का खुलने का टाइम तकरीबन 10:00 बजे है पर हम जब 10:00 बजे स्कूल पहुंचे तो स्कूल में ताला लटक रहा था प्रधान पाठक नदारत मिले स्कूल में कुल तीन शिक्षक पदस्थ हैं जिनमें से दो शिक्षक 10 बज कर कुछ मिनट में स्कूल पहुंचे पर प्रधान पाठक 10:30 तक नहीं पहुंचे थे तब हमने प्रधान पाठक देवानंद बर्मन को कॉल किया दूसरी बार कॉल करने पर घर के किसी सदस्य ने फोन उठाया और जब हमने पूछा कि सर कहां है तो उन्होंने जवाब दिया कि वह भाठापारा गए हुए हैं तब हमने उपस्थित दोनों शिक्षकों से पूछा कि क्या सर ने छुट्टी लेने या नहीं आने की बात या एप्लीकेशन लीव के लिए छोड़ा है तब दोनों शिक्षकों ने ऑफिस में रजिस्टर चेक किया और व्हाट्सएप भी चेक किया पर कोई भी एप्लीकेशन नहीं था ना ही दोनों ही शिक्षकों को कुछ जानकारी एचएम के द्वारा दी गई थी इसके बाद हमने मस्तूरी शिक्षा विभाग के बी,ई,ओ, अश्वनी भारद्वाज से इसकी जानकारी ली की क्या उन्होंने लीव लिया हुआ है तब उन्होंने बताया कि उनके पास फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है पर अगर किसी हेड मास्टर को छुट्टी लेनी होती है तो वह अपने सीएससी के पास एप्लीकेशन छोड़ते हैं तब हमने सीएससी से भी बात करने की कोशिश की दो-तीन बार कॉल उनको भी किया पर वह भी फोन उठाने में असमर्थ रहे मतलब साफ है की शिक्षा विभाग को चाहे कलेक्टर सुधारने की लाख कोशिश क्यों न कर ले पर मस्तूरी में शिक्षा विभाग में सुधार पहाड़ फोड़ने जैसी बात हो गई है हाल ही में कलेक्टर ने दौरा कर विभाग में सभी को हिदायत दिया था कि टाइम के लिए पंक्चुअल रहे और अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहण करें पर कुछ हफ्ते बीतने के बाद स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है बहर हाल अब देखना होगा कि मस्तूरी शिक्षा विभाग के मुखिया क्या एक्शन लेते हैं ?