सरकारी भूमि पर कब्जा हरे-भरे पेड़ों की बेदम हो रही अवैध कटाई अधिकारीयों ने साधी चुप्पी पढ़े पूरी खबर

सरकारी भूमि पर कब्जा हरे-भरे पेड़ों की बेदम हो रही अवैध कटाई अधिकारीयों ने साधी चुप्पी पढ़े पूरी खबर

 छुरा/जनपद पंचायत छुरा अन्तर्गत ग्राम मड़ेली पटवारी हल्का नंबर 23, खसरा नंबर 1459/1, रकबा 1.55 हे. में खुमेश्वर सतनामी पिता सुधे सतनामी के द्वारा खुलेआम सरकारी भूमि पर अवैध रूप से महुआ पेड़ों की कटाई कर सरकारी जमीन में किया जा रहा कब्जा,विभाग हैं बेखबर
      सरकार एक तरफ लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर रही है। वहीं सरकारी भूमि से बेखौफ महुआ पेड़ों की आधा अधुरे अंधाधुंध कटाई कर छोड़ दिया है । महुआ पेड़ जल्द सुख कर मर जायेगा। हरे-भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही है। पेड़-पौधे के संरक्षण संवर्धन की सुरक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिवर्ष क्षेत्र में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है,किंतु पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने में पूरी तरह असफल रहा है या यूं कहें कि अवैध कटाई व तस्करों के ऊपर लगाम लगाने की जरूरत।
    पेड़ों की अवैध कटाई ने प्रर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अवैध कटाई से जहां मानवीय जीवन को प्रभावित किया है, वहीं असंतुलित मौसम चक्र को भी जन्म दे रहे हैं।जो प्रर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत चिंताजनक है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर  हरे-भरे ताजे महुआ के डेढ़ दर्जन पेड़ों को आधे अधूरे काटकर छोड़ दिया है, अवैध कब्जा एवं ताजे महुआ पेड़ को अधूरे काटें होने पर जब ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं तो अतिक्रमणकारी ग्रामीणों को धमका रहे हैं। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर भूषण ठाकुर, भंगी राम नेताम, तेजराम निर्मलकर, भाव सिंह ध्रुव,फालसिंग यादव, जगदीश निषाद,मोहन ध्रुव, रोमन निषाद, जीवन टाण्डे,रगमोहन नंदे,भारत राम ध्रुव,फगनु राम ध्रुव आदि मौजूद रहे।