CG- राहुल मेडिकल बुलेटिन: राहुल के हेल्थ पर बड़ा अपडेट.... खतरा अभी टला नहीं.... राहुल घिस-घिस कर नीचे गिरा था.... कई जगह चोट.... स्किन-ब्लड में इन्फेक्शन.... आब्जर्वेशन में राहुल.....

Chhattisgarh Rahul Sahu Medical Bulletin, Big update on Rahul health, Rahul was thrown down in borewell, Injuries in many places, Infection in skin-blood, Rahul in observation बिलासपुर। जांजगीर-चाम्पा जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत पिहरीद में घर के नजदीक ही खुदे बोरवेल के गड्ढे में गिरे मासूम राहुल को बेहद चट्टानी भौगोलिक संरचना और विपरीत मौसम के बावजूद बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया. अपोलो के स्पेशलिस्ट डॉक्टर लगातार राहुल साहू को आब्जर्वेशन में रखे हुए हैं. कल्चर टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है. उसके शरीर पर कई तरह के कॉम्प्लिकेशंस नजर आने लगे हैं. (Chhattisgarh Rahul Sahu Medical Bulletin, Big update on Rahul health, Rahul was thrown down in borewell, Injuries in many places, Infection in skin-blood, Rahul in observation)

CG- राहुल मेडिकल बुलेटिन: राहुल के हेल्थ पर बड़ा अपडेट.... खतरा अभी टला नहीं.... राहुल घिस-घिस कर नीचे गिरा था.... कई जगह चोट.... स्किन-ब्लड में इन्फेक्शन.... आब्जर्वेशन में राहुल.....
CG- राहुल मेडिकल बुलेटिन: राहुल के हेल्थ पर बड़ा अपडेट.... खतरा अभी टला नहीं.... राहुल घिस-घिस कर नीचे गिरा था.... कई जगह चोट.... स्किन-ब्लड में इन्फेक्शन.... आब्जर्वेशन में राहुल.....

Chhattisgarh Rahul Sahu Medical Bulletin, Big update on Rahul health, Rahul was thrown down in borewell, Injuries in many places, Infection in skin-blood, Rahul in observation

 

बिलासपुर। जांजगीर-चाम्पा जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत पिहरीद में घर के नजदीक ही खुदे बोरवेल के गड्ढे में गिरे मासूम राहुल को बेहद चट्टानी भौगोलिक संरचना और विपरीत मौसम के बावजूद बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया. अपोलो के स्पेशलिस्ट डॉक्टर लगातार राहुल साहू को आब्जर्वेशन में रखे हुए हैं. कल्चर टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है. उसके शरीर पर कई तरह के कॉम्प्लिकेशंस नजर आने लगे हैं. (Chhattisgarh Rahul Sahu Medical Bulletin, Big update on Rahul health, Rahul was thrown down in borewell, Injuries in many places, Infection in skin-blood, Rahul in observation)

 

राहुल के स्किन और ब्लड में इन्फेक्शन मिले हैं. राहुल एक झटके से 65 फीट नीचे नहीं गिरा, बल्कि कई बार में घिस-घिसकर नीचे गिरा. इस वजह से राहुल के शरीर में कई जगह छिलने के निशान हैं. खरोंच आई है. अपोलो हॉस्पिटल की शिशु रोग विशेषज्ञ के मुताबिक लगातार 104 घंटे तक पानी में रहने के कारण कई तरह के बैक्टिरिया और वायरस का डर रहता है. सैप्टिसिमिया जैसी स्थिति बनती है. प्रारंभिक जांच में स्किन और ब्लड में संक्रमण की स्थिति है. (Chhattisgarh Rahul Sahu Medical Bulletin, Big update on Rahul health, Rahul was thrown down in borewell, Injuries in many places, Infection in skin-blood, Rahul in observation)

 

कल्चर रिपोर्ट्स आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि किस लेवल का संक्रमण हुआ है. हालांकि एक राहत की बात यह है कि राहुल की मां गीता साहू ने डॉक्टर्स को यह बताया है कि वह नॉर्मल बिहेव कर रहा है. राहुल को हल्का बुखार था और निमोनिया के लक्षण नजर आए थे. चेस्ट एक्स-रे की रिपोर्ट में निमोनिया के लक्षण नहीं मिले हैं, इसलिए उसे ऑक्सीजन लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. (Chhattisgarh Rahul Sahu Medical Bulletin, Big update on Rahul health, Rahul was thrown down in borewell, Injuries in many places, Infection in skin-blood, Rahul in observation)