VIDEO: CG में दिखा PM मोदी का अलग अंदाज, खुद ही खिसकाई राज्यपाल की टेबल, माइक भी किया ठीक, सादगी पर फिदा हुए लोग, देखें वीडियो.......

PM Narendra Modi helped in moving table on stage during swearing-in ceremony in Raipur chhattisgarh

VIDEO: CG में दिखा PM मोदी का अलग अंदाज, खुद ही खिसकाई राज्यपाल की टेबल, माइक भी किया ठीक, सादगी पर फिदा हुए लोग, देखें वीडियो.......
VIDEO: CG में दिखा PM मोदी का अलग अंदाज, खुद ही खिसकाई राज्यपाल की टेबल, माइक भी किया ठीक, सादगी पर फिदा हुए लोग, देखें वीडियो.......

PM Narendra Modi helped in moving a table on the stage during the swearing-in ceremony in Raipur, Chhattisgarh earlier this evening

रायपुर। सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद राज्यपाल की टेबल खिसकाई। माइक भी ठीक किया। इस दौरान जब पीएम मोदी ने राज्यपाल के लिए खिसकाई टेबल तो देखते ही मंच पर मौजूद नेता दौड़ पड़े। 

 

 

बता दें आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में दर्ज हुआ। जशपुर के आदिवासी अंचल से छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मुख्यमंत्री ने इस बेहद खास मौके पर शपथ ग्रहण के पूर्व अपने आराध्य देवताओं और अपनी माता जी के साथ ही छत्तीसगढ़ से जुड़ी विभूतियों का नमन किया। 

सभास्थल में शपथ लेने से पूर्व उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पूर्व अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा में नारा दिया था कि हमने ही बनाया है और हम ही इसे संवारेंगे। छत्तीसगढ़ को संवारने की जिम्मेदारी श्री साय को मिली है। प्रधानमंत्री से उन्होंने आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते एक दशक में अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ को संवारा है। मुख्यमंच पर बने बैकड्राप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को अंकित किया गया था। आज हुए शपथ ग्रहण के साथ ही छत्तीसगढ़ में नये युग की शुरूआत हो चुकी है।