Chhattisgarh Assembly Election 2023: भूपेश बघेल बनाम विजय बघेल,दुर्ग के पाटन में फिर होगी चाचा-भतीजे में जंग…जानिए पाटन क्यों बन गई है हाई प्रोफाइल सीट…
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं. ऐसे में दुर्ग जिले की बात की जाए तो यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पाटन से विधायक हैं. दूसरी तरफ उन्हीं का भतीजा विजय बघेल (Vijay Baghel) बीजेपी से सांसद.




Chhattisgarh Assembly Election 2023
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं. ऐसे में दुर्ग जिले की बात की जाए तो यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पाटन से विधायक हैं. दूसरी तरफ उन्हीं का भतीजा विजय बघेल (Vijay Baghel) बीजेपी से सांसद. पाटन विधानसभा से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में अगर इस साल की चुनाव की बात की जाए तो आज भाजपा में प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है अब सांसद विजय बघेल फिर पाटन से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सीएम भूपेश बघेल सामना करेंगे।
जानिए, पाटन क्यों बन गई है हाई प्रोफाइल सीट
जब से भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री बने हैं, तब से पाटन विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट बन गया है. पाटन से सीएम भूपेश बघेल का चुनाव लड़ना लगभग तय है. ऐसे में अब ये चर्चा करना ला जिमी है कि उनके खिलाफ बीजेपी से की ओर से पाटन विधनसभा सीट पर विजय बघेल ही ऐसे नेता है, जो सीएम को हरा सकते हैं.इसलिए बीजेपी ने उन्हें फिर से मैदान में उतारा है साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो उस समय बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट नहीं दिया था. कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल चुनाव लड़े थे और बीजेपी की ओर से मोतीलाल साहू मैदान में उतरे थे. मोती लाल साहू को भूपेश बघेल ने भारी मतों से मात दी थी.
चाचा-भतीजे में होती रही है चुनावी जंग
बीजेपी से विजय बघेल पहले सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में मात दे चुके हैं. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था. इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को मौका ही नहीं दिया. दुर्ग लोकसभा सीट के लिए बीजेपी से टिकट दिया गया था और वह कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को भारी मतों से हराकर दुर्ग के सांसद हैं.
एक-दूसरे के हैं कट्टर प्रतिद्वंदी
अब बात करते हैं सीएम भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल के बीच रिश्ते की. रिश्ते में सीएम भूपेश बघेल बीजेपी सांसद विजय बघेल के बीच चाचा लगते हैं. लेकिन राजनीतिक मैदान में एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी हैं. पाटन विधानसभा क्षेत्र से हमेशा कांग्रेस से सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ते आ रहे हैं. वहीं बीजेपी की ओर से सांसद विजय बघेल चुनाव लड़ते आ रहे हैं.