TRAI Order : सिम कार्ड रखने की नई लिमिट जारी! अब 1 व्यक्ति को मिलेंगे सिर्फ इतने सिमकार्ड, जाने पूरी खबर...
TRAI Order: New limit for keeping SIM card released! Now 1 person will get only so many simcards, know the whole news... TRAI Order : सिम कार्ड रखने की नई लिमिट जारी! अब 1 व्यक्ति को मिलेंगे सिर्फ इतने सिमकार्ड, जाने पूरी खबर...




TRAI New Subscriber Guidelines :
नया भारत डेस्क : सरकार साइबर फ्रॉड, अनचाही कॉल्स को रोकने की तैयारी कर रही है. सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सरकार द्वारा नई सब्सक्राइबर गाइडलाइंस का आज ऐलान किया जा सकता है. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैश्नव नई गाइडलाइंस की घोषणा कर सकते हैं. सरकार के कदम को साइबर फ्रॉड, अनचाही कॉल्स रोकने की तैयारी माना जा रहा है. (TRAI New Subscriber Guidelines)
अब एक व्यक्ति अपनी आईडी (ID) पर सिर्फ 4 सिमकार्ड ही ले सकेगा। आज नई सब्सक्राइबर गाइडलाइंस का ऐलान हो सकता है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को खास सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैश्नव (Telecom Minister Ashwini Vaishnav) ने नई सिम कार्ड गाइडलाइंस को हरी झंडी दे दी है। सरकार आज नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है। लोगों को आनेवाली अनचाही कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने ये कवायद की है ऐसा माना जा रहा है। इससे देश के नागरिकों को अनचाही कॉल्स से निजात मिलने की संभावना है। (TRAI New Subscriber Guidelines)
साइबर फ्रॉड, अनचाही कॉल्स को रोकने की तैयारी :
इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए असीम मनचंदा ने सूत्रों के हवाले से कहा कि आज नई सिमकार्ड पॉलिसी आएगी। सरकार द्वारा नई सब्सक्राइबर गाइडलाइंस की आज घोषणा की जा सकती है। टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैश्नव नई गाइडलाइंस की घोषणा कर सकते हैं। इस कदम को सरकार की साइबर फ्रॉड, अनचाही कॉल्स रोकने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। (TRAI New Subscriber Guidelines)
पहले 1 व्यक्ति के नाम पर मिलते थे 9 सिम कार्ड :
असीम ने आगे कहा क सरकार ने 1 व्यक्ति को मिलने वाले सिमकार्ड की संख्या कम की है। अब 1 व्यक्ति को सिर्फ 4 सिमकार्ड ही मिलेंगे। पहले 1 व्यक्ति के नाम पर 9 सिम कार्ड मिलते थे। अब से ग्राहक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी। सूत्र बता रहे हैं कि दूरसंचार मंत्री ने नई गाइडलाइंस को हरी झंडी दे दी है। (TRAI New Subscriber Guidelines)
संचारसाथी पोर्टल से पता चलेगी सिमकार्ड कनेक्शन की संख्या :
असीम ने कहा कि किसी व्यक्ति के नाम पर कितने कनेक्शन हैं उसकी संख्या की जानकारी संचारसाथी पोर्टल (sancharsaathi portal) से पता चलेगी। लोग सिमकार्ड हासिल कर निजी नंबर से अनचाही कॉल करते थे। किसी दूसरे की ID का इस्तेमाल कर सिमकार्ड लेते थे। लिहाजा अब एक आईडी पर केवल 4 सिमकार्ड ही मिलेंगे। हालांकि पहले से 1 ID पर चल रहे सिमकार्ड पर इस नियम का असर नहीं पड़ेगा। (TRAI New Subscriber Guidelines)