Xiaomi 12T Pro Specifications: Xiaomi का डबल धमाका ऑफर ! 200MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत, फीचर तक सारी डिटेल्स...
Xiaomi 12T Pro Specifications: Double Explosion Offer from Xiaomi! Smartphone launched with 200MP camera and 120W fast charging, know all the details from its specifications to price, features ... Xiaomi 12T Pro Specifications: Xiaomi का डबल धमाका ऑफर ! 200MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत, फीचर तक सारी डिटेल्स...




Xiaomi 12T Pro Specifications :
नया भारत डेस्क : टेक कंपनी Xiaomi की Xiaomi 12T Series को लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज में Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro स्मार्टफोन्स शामिल हैं. Xiaomi 12T Pro में कंपनी ने 200-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इसके अलावा इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. जानिए इन फोन्स की बाकी डिटेल्स.
Xiaomi ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स का नाम कंपनी ने Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro रखा है. Xiaomi 12T सीरीज को Xiaomi 12 Pro के अगले वर्जन के तौर पर पेश किया गया है. (Xiaomi 12T Pro Specifications)
Xiaomi 12T, Xiaomi 12T Pro की कीमत और उपलब्धता :
Xiaomi 12T, Xiaomi 12T Pro को फिलहाल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है. लेकिन, माना जा रहा है कंपनी इन फोन्स को भारत में जल्द पेश कर सकती है. इसकी कीमत की बात करें तो Xiaomi 12T सीरीज की कीमत 599 यूरो (लगभग 48 हजार रुपये) से शुरू होती बै. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. बेस वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. Xiaomi 12T Pro की कीमत 749 यूरो (लगभग 60,500 रुपये) से शुरू होती है. दोनों ही स्मार्टफोन्स ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में आते हैं. (Xiaomi 12T Pro Specifications)
Xiaomi 12T, Xiaomi 12T Pro के स्पेसिफिकेशन्स :
Xiaomi 12T का डिजाइन Xiaomi 12T Pro जैसा ही है. हालांकि, स्पेसिफिकेशन्स में थोड़ा सा अंतर है. Xiaomi 12T में MediaTek Dimensity 8100-Ultra चिपसेट दिया गया है जबकि प्रो वैरिएंट में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन्स एंड्रॉयड-12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करते हैं. Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro में 6.7-इंच की स्क्रीन 2712×1220 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है और ये कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है. (Xiaomi 12T Pro Specifications)
दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कंपनी का दावा है केवल 19 मिनट में फोन को फुल चार्ज किया जा सकता है. Xiaomi 12T Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 200-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. (Xiaomi 12T Pro Specifications)