Waterproof Phone Pouch: बारिश में मोबाइल नहीं होगा खराब ! 200 रुपये से भी कम में हो जाएगा वाटरप्रूफ, बस करना होगा ये काम, जानिए...
Waterproof Phone Pouch: Mobile will not get damaged in rain! Waterproof will be done in less than 200 rupees, just have to do this work, know... Waterproof Phone Pouch: बारिश में मोबाइल नहीं होगा खराब ! 200 रुपये से भी कम में हो जाएगा वाटरप्रूफ, बस करना होगा ये काम, जानिए...




Waterproof Phone Pouch:
कई बार जब आप किसी काम से बाहर रहते है लेकिन रास्ते मे बारिश हो जाए तो ऐसे मे मोबाइल (Smartphone) के भीगने के डर आपको सबसे ज्यादा रहता है क्योंकि अगर आपके मोबाइल मे जरा सा भी पानी अंदर चला जाए तो यह आपके लिए बहुत बड़ी समस्या बन सकता है. कई बार यूजर्स का मोबाइल बारिश मे भीग जाता है या किसी वजह से पानी मे गिर जाता है जिसके कारण यूजर्स को डर रहता है कि कही उसका मोबाइल खराब न हो जाए. (Waterproof Phone Pouch)
स्मार्टफोन हो या फीचर फोन पानी से सेफ्टी को लेकर मन में हमेशा डर बना रहता है. वैसे तो ऐपल और सैमसंग के प्रीमियम डिवाइसेस वाटरप्रूफ होते हैं, लेकिन इनकी एक सीमा होती है. वहीं सस्ते फोन्स के लिए पानी बड़ा रिस्क होता है. ऐसे में बेमौसम होने वाली बरसात को लेकर सबसे ज्यादा डर रहता है. इसके लिए हम तैयार नहीं रहते हैं और अचानक आई बारिश से फोन को बचाने का कोई रास्ता भी नहीं समझ आता है. मगर मार्केट में ऐसी तमाम प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन मौजूद है. इसके लिए आपको बड़ा खर्चा भी नहीं करना होगा. महज कुछ रुपये के खर्च में आप अपने फोन को ‘वाटरप्रूफ’ बना सकते हैं. जब तक आपका फोन इस कवर में रहेगा पानी को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और दूसरी डिटेल्स. (Waterproof Phone Pouch)
क्या है प्रोडक्ट?
एक बजट यूजर के लिए अपने फोन की सेफ्टी बड़ा पॉइंट है. कई बार तो हमारा फोन किसी एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है. ऐसे स्थिति में हम कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन कई परिस्थितियों की जानकारी हमें पहले से होती है. ऐसी किसी परिस्थिति के लिए हम अपने साथ ऐसे प्रोडक्ट्स को रख सकते हैं, जो फोन को पानी से बचा सकता है. हम बात कर रहे हैं Waterproof Phone Pouch की. (Waterproof Phone Pouch)
कितनी है कीमत और कैसे करता है काम?
इसके लिए आपको मामूली खर्च करना होगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से आप इस प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकते हैं. ITIWIT का वाटरप्रूफ फोन पाउच 599 रुपये का आता है. वहीं Triban के पाउच की कीमत 199 रुपये है. ब्रांड और क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग कीमत पर आपको ये पाउच मिल जाएंगे. इसमें आप अपने फोन और दूसरे जरूरी पेपर्स को डालकर आसानी से कैरी कर सकते हैं. चूंकि ये पाउचर जिप लॉक के साथ आते हैं, जो एयरटाइट होते हैं, तो इसमें पानी नहीं घुसता है. (Waterproof Phone Pouch)