DAP Rate: डीएपी के नए रेट हुए जारी, अब कीमतों में हुआ इजाफा, जानें क्या होगा नया भाव?

DAP Rate: The new rates of DAP have been released, now the prices have increased, know what will be the new price? DAP Rate: डीएपी के नए रेट हुए जारी, अब कीमतों में हुआ इजाफा, जानें क्या होगा नया भाव?

DAP Rate:  डीएपी के नए रेट हुए जारी, अब कीमतों में हुआ इजाफा, जानें क्या होगा नया भाव?
DAP Rate: डीएपी के नए रेट हुए जारी, अब कीमतों में हुआ इजाफा, जानें क्या होगा नया भाव?

DAP Rate Today :

 

DAP की नए रेट हुए जारी, जिसके चलते किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन इफ्को ने dap के रेट तय करके इस समस्या का समाधान कर दिया है. आपको बता दें कि नई कीमतों में IFFCO के द्वारा कुछ इज़ाफा भी किया गया है. ( DAP Rate Today)

खादों के दामों में हुई बढ़ोतरी

सरकार ने इस वर्ष सिंगल फास्फेट खाद का दाम पिछले वर्ष से 151 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बढ़ा दिया है. इस वर्ष किसानों को सिंगल फास्फेट खाद की 50 किलो की बोरी के लिए 425 रुपये देने पड़ेंगे. ( DAP Rate Today)

बैठक में लिया बड़ा फैसला

कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उर्वरक समन्वय की बैठक हुई. जिसमें तय किया गया कि है सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रुपये की जगह 425 रुपये में दी जाएगी. यानी अब 151 रुपये ज्यादा महंगी दी जाएगी और वहीं दानेदार खाद 304 रुपये की जगह 425 रुपये मे उपलब्ध होगी. जो कि अब 161 रुपये अधिक महंगी पड़ेगी. ( DAP Rate Today)

जानिए अब कितने में मिलेगी एक बोरी

वर्ष शुरुआत में डेमोक्रेटिक एक्शन के कारण DAP खाद की कीमतों को सही तरह से नहीं बताया गया. पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए. फिर इसके बाद 1700 रुपये बोरी के हिसाब से और उसके बाद फिर 1900 रुपये बोरी के हिसाब दिए गए. ( DAP Rate Today)