Redmi 12 5G Smartphone : बाजार में धूम मचाने आ गया सबसे सस्ता धांसू स्मार्टफोन, फीचर और कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप...
Redmi 12 5G Smartphone: The cheapest Dhansu smartphone has come to rock the market, you will be stunned to know the features and price… Redmi 12 5G Smartphone : बाजार में धूम मचाने आ गया सबसे सस्ता धांसू स्मार्टफोन, फीचर और कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप...




Redmi 12 5G Smartphone :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी फोन खरीदने की सोच रहे तो जरा रुकिए. बाजार में एक सस्ता और धांसू फोन आ गया है, जिसकी कीमत और फीचर्स सबके होश उड़ा देंगे. जिस फोन की हम बात कर रहे हैं वह Redmi 12 5G है. हाल ही में कंपनी ने इस फोन को चीन में पेश किया है. फोन 90Hz एलसीडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप के साथ आता है. आज कंपनी ने फोन का 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, जो फोन को काफी सस्ता बनाता है. किफायती होने के साथ-साथ फोन में कई धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं. (Redmi 12 5G Smartphone)
Redmi 12 5G (4GB+128GB) की कीमत शाओमी मॉल में 949 युआन (10,800 रुपये) है. चीन में फोन कई वेरिएंट्स में आता है. 6जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत 999 युआन (11,215 रुपये), 8जीबी + 128जीबी की कीमत 1,099 युआन (12,461 रुपये), 8जीबी + 256जीबी की कीमत 1,299 युआन (14,953 रुपये) है. फोन दो कलर्स (ग्लेशियर व्हाइट और स्टारडस्ट ग्रे) में आता है. फोन एक स्लीक ग्लास बॉडी और पतली प्रोफाइल के साथ आता है. (Redmi 12 5G Smartphone)
इसकी मोटाई 8.17mm है और इसका डिस्प्ले 6.79-इंच का है. Redmi 12 स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ भी आता है. फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. Redmi 12 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ-ऑफ-फील्ड लेंस मिलता है. फोन में रिमोट कंट्रोल, सुविधाजनक साइड फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग, बहुमुखी मल्टी-फंक्शन एनएफसी सपोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक है. (Redmi 12 5G Smartphone)
ज्यादा सोना
बढ़ते वजन के कारण बच्चे जरा सा काम करने पर थकने लगते हैं जिसके बाद वह ज्यादा सोने लगते हैं. ऐसे बच्चे सोने और ज्यादा आराम करने में ही अपना समय बिताते हैं. ऐसे अगर पेरेंट्स के तौर पर आपको बच्चे के शरीर में यह बदलाव दिखता है तो सावधान हो जाएं. बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूरी नींद जरुरी है परंतु ज्यादा सोना भी बच्चे के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. (Redmi 12 5G Smartphone)
अनहेल्दी चीजें खाना
कई बार बच्चे न चाहते हुए भी ऐसी चीजें खा लेते हैं जो उनके मोटापे का कारण बन सकती हैं. स्कूल में कैंटीन से समोसे, ब्रेडरोल या स्प्रिंग रोल खा लेते हैं. लगातार ऐसी चीजें खाने से बच्चे का वजन बढ़ सकता है. ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों की गलत खान-पान की आदतों पर ध्यान देना चाहिए. ऑयली फूड्स की जगह आप बच्चों को मौसमी फल, सब्जियां खिला सकते हैं. (Redmi 12 5G Smartphone)