LIC Dhan Rekha Policy : ये स्कीम खास महिलाओं के लिए LIC लाया धमाका स्कीम, जो कर देगी आपको मालामाल, 2 लाख के इंश्योरेंस के साथ है ये खास ऑफर...
LIC Dhan Rekha Policy: This scheme is for special women LIC brought bang scheme, which will make you rich, with insurance of 2 lakhs, this special offer ... LIC Dhan Rekha Policy : ये स्कीम खास महिलाओं के लिए LIC लाया धमाका स्कीम, जो कर देगी आपको मालामाल, 2 लाख के इंश्योरेंस के साथ है ये खास ऑफर...




LIC Dhan Rekha Policy :
नई दिल्ली : हम आपको LIC की धन रेखा पोलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खासकर महिलाओं के लिए फायदेमंद है।एलआईसी की धन रेखा एक गैर-लिंक्ड गैर-भाग लेने वाली, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा स्कीम है जो सुरक्षा और बचत का एक आकर्षक संयोजन प्रदान करती है. यह योजना Policy अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
Policy अवधि के दौरान निर्दिष्ट अवधि में पॉलिसीधारक के जीवित रहने पर आवधिक भुगतान भी किया जाएगा। मैच्योरिटी के समय जीवित पॉलिसीधारक को लम सम भुगतान की गारंटी दी जाएगी। यह योजना ऋण सुविधा के माध्यम से नकदी की जरूरतों का भी ध्यान रखती है। (LIC Dhan Rekha Policy)
Policy में 3 टर्म में कर सकते है Investment
एलआईसी की धन रेखा पॉलिसी में 20 साल, 30 साल और 40 साल के टर्म है जिन्हें आप अपनी आवश्यता अनुसार चुन सकते हैं. 20 साल के टर्म के लिए मिनिमम 3 साल तथा अधिकतम 20 वर्ष है. 30 साल के टर्म के लिए न्युनतम 2 साल तथा अधिकतम 45 साल है. 40 साल की टर्म पॉलिसी के लिए कम उम्र 90 दिन से लेकर 55 साल है।
इसके साथ धन रेखा की एक और खासियत है. जिसमें आपको प्लान अवधि के केवल आधे समय तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा. (LIC Dhan Rekha Policy)