Sahara Refund : सहारा इंडिया में फंसा हुआ पैसा लगा मिलने, रिफंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जाने पूरी जानकारी...
Sahara Refund: Getting the money stuck in Sahara India, the registration process for refund has started, know the complete information… Sahara Refund : सहारा इंडिया में फंसा हुआ पैसा लगा मिलने, रिफंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जाने पूरी जानकारी...




Sahara Refund :
नया भारत डेस्क : सहारा में निवेश करने वाले करोड़ों लोगों के लिए खुशखबरी है. सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों के पैसे की वापसी के लिए केंद्र सरकार ने रिफंड पोर्टल की शुरुआत की है। इसके जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के ऐसे निवेशकों को पैसा वापस मिलने लगा है, जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है। यदि आप भी सहारा इंडिया के जमाकर्ता हैं और आपका पैसा अभी तक नहीं मिला है तो आपको इसकी ऑफीशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। (Sahara Refund)
बता दें कि इस पोर्टल के जरिए हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता और सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल, स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद, जमाकर्ता ही रिफंड हासिल कर सकते हैं। (Sahara Refund)
Sahara Refund के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी :
केंद्रीय गृहमंत्री के मुताबिक, सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदकों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रिफंड पाने के लिए मोबाइल के साथ आधार लिंक होना चाहिए। वहीं उस बैंक खाते से आधार लिंक होना जरूरी है, जिस खाते में रिफंड जमा किया जाना है। (Sahara Refund)
Sahara Refund के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन :
अगर आपका पैसा सहारा समूह की समितियों में फंसा है तो वापस पाने के लिए आपको रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है। सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in से भी सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लेम रिक्वेस्ट की जा सकती है।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको CRCS सहारा रिफंड पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा। इसके बाद आपको डिपॉजिटर लॉगिन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद डिपॉजिटर लॉगइन पेज पर अपने आधार कार्ड के आखिरी चार अंक को और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर को सही से भरना होगा। गेट ओटीपी पर क्लिक करके आपको ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको ओटीपी वेरिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। (Sahara Refund)
छोटे निवेशकों को पहले मिलेगा पैसा :
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सेबी-सहारा फंड से 5,000 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए सहकारिता मंत्रालय के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि मंत्रालय ने इस मुद्दे पर सीबीआई और आयकर विभाग सहित सभी संबंधित सरकारी निकायों को साथ लाने की पहल की। इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय से अपील की गई कि धन पर पहला अधिकार छोटे निवेशकों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करना है, तो हमें सहकारी समितियों में भरोसे को मजबूत करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर धन लौटा दिया जाएगा। (Sahara Refund)
क्या है रिफंड क्लेम करने की आखिरी तारीख :
अभी तक सरकार ने सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड अनुरोध जमा करने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। अगर आपकी क्लेम रकम 50,000 रुपये या फिर उससे ज्यादा है तो आपको अपना पैन उपलब्ध कराना होगा। इसके अलावा जमाकर्ता के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ा बैंक खाता अनिवार्य रूप से होना चाहिए, जिसके बिना पोर्टल पर दावा अनुरोध दायर नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा जमाकर्ताओं को एक डिपॉजिट सर्टिफिकेट, क्लेम सर्टिफिकेट और पैन कार्ड देना होगा। क्लेम सक्सेसफुली होने के बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा। साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भी भेजा जाएगा। (Sahara Refund)
कब तक मिल सकते हैं रिफंड के पैसे?
सहारा पोर्टल के जरिए रिफंड क्लेम करके इसे सब्मिट करने पर आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा. यह मैसेज डिपॉजिटर की आधिकारिक मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा. रिफंड के लिए क्लेम करने के बाद से ही निवेशकों के मन में यह सवाल है कि उन्हें रिफंड के पैसे कब तक मिलेंगे. रिफंड क्लेम करने के बाद निवेशकों द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी को क्रॉस वेरीफाई किया जाएगा. सहारा सोसाइटी इस क्लेम प्रोसेस को 30 दिन के भीतर वैलिडेट देगी. इसके बाद ऑथराइज्ड CRCS इसे 15 दिन के भीत प्रोसेस करके आधार से लिंक बैंक अकाउंट्स में रिफंड के पैसे ट्रांसफर करेगा. ऐसे में इस पूरे प्रोसेस में 45 दिन का समय लग सकता है. (Sahara Refund)