Business Idea in Hindi: काला अमरूद चमका देगा आपकी किस्मत! औषधीय गुणों से है भरपूर, आज ही शरू करें इसकी खेती, कम खर्च में मिलेगी बंपर पैदावार...

Business Idea in Hindi: Black guava will brighten your luck! It is full of medicinal properties, start cultivating it today itself, you will get bumper yield at low cost... Business Idea in Hindi: काला अमरूद चमका देगा आपकी किस्मत! औषधीय गुणों से है भरपूर, आज ही शरू करें इसकी खेती, कम खर्च में मिलेगी बंपर पैदावार...

Business Idea in Hindi: काला अमरूद चमका देगा आपकी किस्मत! औषधीय गुणों से है भरपूर, आज ही शरू करें इसकी खेती, कम खर्च में मिलेगी बंपर पैदावार...
Business Idea in Hindi: काला अमरूद चमका देगा आपकी किस्मत! औषधीय गुणों से है भरपूर, आज ही शरू करें इसकी खेती, कम खर्च में मिलेगी बंपर पैदावार...

Business Idea in Hindi : 

 

नया भारत डेस्क : आज हम आपके लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यहां किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं। किसानों को भी महंगी, दुर्लभ और नकदी फसलों की खेती (Advanced Farming) के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसी ही दुर्लभ और मंहगी फसल में काला अमरूद (Black Guava Farming) की खेती शामिल है। पिछले कुछ सालों से काले अमरूद की खेती का चलन तेजी से बढ़ा है। (Business Idea in Hindi)

औषधीय गुणों से भरपूर काले अमरूद :

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में विकसित की गई अमरूद की इस अनूठी किस्म ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इसके एंटी-एजिंग फैक्टर और रोग प्रतिरोधक क्षमता सामान्य फलों से ज्यादा होने की वजह से लोग इसे पसंद करेंगे। अमरूद की यह किस्म एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्स और विटामिन से भरपूर होती है। 100 ग्राम अमरूद में लगभग 250 मिलीग्राम विटामिन-सी, विटामिन-ए और बी, कैल्शियम और आयरन के अलावा अन्य मल्टीविटामिन और मिनरल्स होते हैं। (Business Idea in Hindi)

कुछ मात्रा में प्रोटीन और दूसरे फायदेमंद तत्व भी शामिल हैं। इस फल से लोगों के ’एंटीएजिंग’ पर असर पड़ेगा। काले अमरूद में औषधीय गुण, जरूरी पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की रोगप्रतिरोधी क्षमता बढ़ाकर बीमारियों के खिलाफ एक ढाल का काम करते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये बुढ़ापे के लक्षणों को रोकने में मददगार है। जानकारी के मुताबिक, काले अमरूद की किस्म बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बनाई है। (Business Idea in Hindi)

जिसके बाद देशभर के ज्यादातर किसानों ने इसकी बागवानी शुरू कर दी है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के कोलर क्षेत्र में काले अमरूद की खेती शुरू हुई है। यहां उत्तर प्रदेश की सहारनपुर नर्सरी से पौधों को खरीदकर रोपाई का काम किया गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगह इसकी खेती की जा रही है। किसान कम लागत में इसकी खेती (Black Guava Cultivation) करके मोटी कमाई कर सकते हैं। (Business Idea in Hindi)

किसी अजूबे से कम नहीं :

यह अमरूद किसी अजूबे से कम नहीं है। इसकी पत्तियां और अंदर गूदे का रंग भी गहरा लाल या महरूम होता है। काले अमरूद के फल का वजन लगभग 100 ग्राम तक होता है। ये दिखने में सामान्य अमरूदों के मुकाबले ज्यादा आकर्षक लगते हैं। इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसकी खेती ठंड प्रदेशों में ही की जाती है। और इसके फलों में कीट-रोगों की भी अधिक संभावना नहीं रहती है। (Business Idea in Hindi)

काले अमरूद की विशेषता :

विशेषज्ञों के अनुसार अमरूद औषधीय विशेषताओं के कारण मशहूर है। इसकी पत्तियां और अंदर गूदे का रंग भी गहरा लाल या महरूम होता है। काले अमरूद के फल का वजन लगभग 100 ग्राम तक होता है, ये दिखने में जितने ज्यादा आकर्षक होते हैं, इनकी खेती में भी उतना ही कम खर्च लगता है। इसकी खेती ठंड प्रदेशों में ही की जाती है और इसके फलों में कीट-रोगों की भी अधिक संभावना नहीं रहती। कुल मिलाकर सामान्य अमरूदों की तुलना में इसकी खेती में कम खर्च पर अच्छी कमाई की जा सकती है। (Business Idea in Hindi)

कैसे करें काले अमरूद की खेती :

विशेषज्ञों के अनुसार काले अमरूद की खेती के लिये सर्द और शुष्क तापमान चाहिए। वहीं जल निकासी वाली दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त रहती है। कृषि विशेषज्ञ की मानें तो इसकी खेती करने से पहले मिट्टी की जांच और विशेषज्ञ से सलाह अवश्य करें, ताकि फसल में जोखिमों की संभावना भी कम रहे। (Business Idea in Hindi)

विशेषज्ञों के अनुसार इस अमरूद की खेती में मुनाफे की अति संभावना है। क्योंकि इसकी खेती के लिए लिए ठंड मौसम ज्यादा मुफीद माना जाता है। औषधीय गुणों की वजह से इसके फलों में कीट और रोग लगने की संभावनाएं भी काफी कम हो जाती है। किसानों को अमरूद की यह किस्म कम लागत पर बंपर मुनाफा दे सकती है। (Business Idea in Hindi)

कम खर्च में होगी बंपर कमाई :

देशभर के बाजारों में अभी तक सिर्फ पीले अमरूद (Yellow Guava) और हरे अमरूद (Green Guava)का ही दबदबा बना हुआ है। ऐसे में काले अमरूद की व्यावसायिक खेती (Commercial Farming of Guava) के जरिए एक नया बाजार खड़ा कर सकते हैं। इससे बंपर कमाई कर सकते हैं। (Business Idea in Hindi)