Lava Blaze Curve 5G: Lava का कर्व्ड डिस्प्ले वाला तगड़ा फोन जल्द ही होगा लॉन्च, जानिए लॉन्च डेट और मिलेंगे खास तगड़े फीचर्स....

Lava Blaze Curve 5G: Lava's powerful phone with curved display will be launched soon, know the launch date and will get special powerful features.... Lava Blaze Curve 5G: Lava का कर्व्ड डिस्प्ले वाला तगड़ा फोन जल्द ही होगा लॉन्च, जानिए लॉन्च डेट और मिलेंगे खास तगड़े फीचर्स....

Lava Blaze Curve 5G: Lava का कर्व्ड डिस्प्ले वाला तगड़ा फोन जल्द ही होगा लॉन्च, जानिए लॉन्च डेट और मिलेंगे खास तगड़े फीचर्स....
Lava Blaze Curve 5G: Lava का कर्व्ड डिस्प्ले वाला तगड़ा फोन जल्द ही होगा लॉन्च, जानिए लॉन्च डेट और मिलेंगे खास तगड़े फीचर्स....

Lava Blaze Curve 5G :

 

नया भारत डेस्क : लावा इंडिया में Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। भारतीय ब्रांड का कर्व्ड डिस्प्ले वाला पहला फोन अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। कुछ दिन पहले से ही कंपनी इस स्मार्टफोन को अपने सोशल मीडिया हैंडल से टीज कर रही है। लावा के अपकमिंग बजट 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें फोन के डिजाइन की झलक मिलती है। यही नहीं, इस फोन के कुछ फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हुए हैं। (Lava Blaze Curve 5G)

5 मार्च को होगा लॉन्च

लावा मोबाइल्स ने अपने X हैंडल से इस स्मार्टफोन की लॉन्च लोकेशन को टीज किया था, जो कि 36 आईलैंड, लक्षद्वीप है। इसके अलावा फोन की लॉन्च डेट 5 मार्च 2024 रखी गई है। इस स्मार्टफोन का कर्व्ड डिस्प्ले शेयर किए गए पोस्टर में देखा जा सकता है। इसके अलावा स्पीकर और साइड बटन्स भी देखे जा सकते हैं। (Lava Blaze Curve 5G)

लावा के इस स्मार्टफोन के पहले लीक हुए तस्वीरों के मुताबिक, इसमें इनफिनिटी डिजाइन वाला कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें सेंटर अलाइंड पंच-होल दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन बेहद ही पतला होगा। लावा के इस स्मार्टफोन में पिछले लॉन्च हुए डिवाइसेज की तरह Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। Lava द्वारा शेयर किए गए टीजर पोस्टर में फोन के बैक पैनल का डिजाइन नहीं दिखाया गया है। (Lava Blaze Curve 5G)

मिलेंगे ये फीचर्स

Lava Blaze Curve 5G के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। यही नहीं, लावा का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन का 12GB RAM + 128GB वाला वेरिएंट भी आ सकता है। (Lava Blaze Curve 5G)