Milk Price Hike: 1 मार्च से दूध की कीमतो में जबरदस्त उछाल, लागू होंगी नई कीमतें, यहां देखे पूरी डिटेल्स....
Milk Price Hike: Tremendous jump in milk prices from March 1, new prices will be applicable, see full details here.... Milk Price Hike: 1 मार्च से दूध की कीमतो में जबरदस्त उछाल, लागू होंगी नई कीमतें, यहां देखे पूरी डिटेल्स....




Milk Price Hike :
नया भारत डेस्क : दूध के दाम में एक बार फिर बढ़ गए हैं। महंगाई की मार झेल रहे मुंबईकरों को अब एक और तगड़ा झटका लगा है। अब उन्हें भैंस के दूध के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. दरअसल मुंबई दुग्ध उत्पादक संघ (एमएमपीए) ने 1 मार्च से शहर में भैंस के दूध की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की भारी वृद्धि की घोषणा की है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एमएमपीए के अध्यक्ष सी.के. सिंह ने कहा कि शहर में 3,000 से अधिक खुदरा विक्रेताओं द्वारा बेचे जाने वाले भैंस के दूध की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 85 रुपये प्रति लीटर की जाएगी और 31 अगस्त तक लागू रहेगी. (Milk Price Hike)
एमएमपीए के अध्यक्ष सीके सिंह ने विवरण देते हुए कहा कि भैंस के दूध की कीमत – जो अधिक से अधिक बेची जाती है. शहर में 3,000 खुदरा विक्रेताओं – 80 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 85 रुपये प्रति लीटर किया जाएगा, और 31 अगस्त तक यह नया रेट लागू रहेगा. (Milk Price Hike)
विशेष रूप से सितंबर 2022 के बाद दूध की कीमत में यह दूसरी बड़ी बढ़ोतरी है. उस वक्त भैंस के दूध की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 80 रुपये प्रति लीटर कर दी गई थी. जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों का घरेलू बजट बिगड़ गया था. सिंह ने आगे कहा कि गुरुवार देर रात एमएमपीए की आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. सभी सदस्यों ने महसूस किया कि चूंकि घास, घास, पिंडा की दरों में भारी वृद्धि के अलावा दुधारू पशुओं के साथ-साथ उनके खाद्य पदार्थ जैसे दाना, तुवर, चुन्नी, चना-चूनी आदि के दाम 15-25 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. आदि दूध के रेट भी बढ़ाए जाएं. (Milk Price Hike)
मुंबई में प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक भैंस के दूध की खपत होती है. जिसमें से सात लाख से अधिक की आपूर्ति एमएमपीए द्वारा देश की वाणिज्यिक राजधानी में और उसके आसपास फैले अपने खेतों के माध्यम से डेयरी और पड़ोस के खुदरा विक्रेताओं की श्रृंखला के माध्यम से की जाती है. (Milk Price Hike)