UPI Payment : घूमने वालों की हुई मौज! भारत के इस पड़ोसी देश में शुरू हुआ UPI, अब लोगों को नहीं होगी कोई भी परेशानी...
UPI Payment: The tourists had fun! UPI started in this neighboring country of India, now people will not have any problem... UPI Payment : घूमने वालों की हुई मौज! भारत के इस पड़ोसी देश में शुरू हुआ UPI, अब लोगों को नहीं होगी कोई भी परेशानी...




UPI Payment :
नया भारत डेस्क : भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है, ऐसे में अब भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी नागरिक आसानी से भारतीय ई वॉलेट भारत पे, फोन पे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ई वॉलेट के जरिए भुगतान की सुविधा मिलने वाली है. इस बाबत दोनों देशों के बीच समझौता करने की तैयारी है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के निकट भविष्य में ही होने जा रहे भारत भ्रमण के दौरान दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होंगे. (UPI Payment)
नेपाली पीएम के भारत दौरे के दौरान लगेगी मुहर
भारत और नेपाल दोनों देशों के वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के अधिकारियों के बीच इस समझौते के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के भारत दौरे के दौरान इस पर हस्ताक्षर कर दिए जाएंगे. इस समझौते के बाद नेपाल और भारत के व्यापारियों को भी एक-दूसरे के साथ व्यापार के लिए सहजता प्राप्त होगी. दोनों देशों के व्यापारी अपने कारोबार के संबंधित वित्तीय कार्यों के लिए भी क्यू आर कोड (QR Code) के जरिए UPI लेन-देन करने में सक्षम होंगे. (UPI Payment)
टेक्निकल एग्रीमेंट पर पहले ही हो चुका समझौता
भारत में नेपाल का ई-वॉलेट और नेपाल में भारतीय ई-वॉलेट सेवा सुचारू करने के लिए एक वर्ष पहले ही तकनीकी समझौते पर हस्ताक्षर किया जा चुका है. नेपाल के तरफ से गेटवे पेमेंट्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और भारत के तरफ से नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के बीच डिजिटल पेमेंट के तकनीकी पक्ष पर काम करने के लिए करार हुआ था. (UPI Payment)
नेपाल के कई बैंकों ने किया करार
दोनों देशों के बीच G2G (गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट) समझौता होने के बाद से इसे क्रियान्वयन में लाया जाएगा. नेपाल के कई बैंकों ने गेटवे नेपाल और यूपीआई नेपाल के साथ भुगतानी संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर कर लिया है. इनमें नेपाल एसबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक की सब्सिडी रही एवरेस्ट बैंक, ग्लोबल बैंक, नबिल बैंक आदि प्रमुख है़. (UPI Payment)
दोनों देशों के लोगों को ये फायदा
गेटवे समझौते के अनुसार अब नेपाल के नागरिक भारत के किसी भी बैंक में क्यू आर कोड के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसी तरह भारत के नागरिक भी नेपाल में भारत पे, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम के जरिए नेपाल के किसी भी बैंक खाते में सीधे रकम भेज सकते हैं. (UPI Payment)