BSNL Plan : अब मात्र 166 रुपये के खर्च में सालभर करें बात और चलायें रोजाना 3GB डेटा, BSNL लेकर आया है ये धांसू प्लान...
BSNL Plan: Now talk and play 3GB data daily for a year at just Rs 166, BSNL has come up with this great plan... BSNL Plan : अब मात्र 166 रुपये के खर्च में सालभर करें बात और चलायें रोजाना 3GB डेटा, BSNL लेकर आया है ये धांसू प्लान...




BSNL Plan :
नया भारत डेस्क : BSNL के पास ग्राहकों के लिए एक जबर्दस्त प्लान है। दिलचस्प बात यह है कि इस सस्ते प्लान में 600GB डेटा और Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। कितनी है कीमत और इस प्लान में और क्या-क्या मिलेगा, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ… (BSNL Plan)
BSNL का 1,999 रुपये का प्लान
BSNL के 1999 रुपये के प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिनों की है। यानी, आपका प्लान पूरे 12 महीने चलेगा। आपका बीएसएनएल सिम पूरे साल एक्टिव रहेगा। अगर इस प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3GB डेटा मिलेगा। ये प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्हें रोजाना ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। (BSNL Plan)
हर महीने का खर्च आएगा बस इतना
अगर इसके हर महीने मिलने वाले फायदों को देखें तो ये 30 दिन वाले रिचार्ज प्लान की तुलना में काफी सस्ता है। अगर इस प्लान के हर महीने की खर्च की बात करें तो वो सिर्फ 166 रुपये है। बीएसएनएल के इस प्लान में अगर हर महीने आने वाले खर्च की बात करें तो इस प्लान की कॉस्ट 166 रुपये है। ये प्लान उन ग्राहकों को लिए बेस्ट है, जिन्हें पूरे साल के लिए अपनी सिम को एक्टिव रखना है। (BSNL Plan)