PM Kisan Alert: नहीं आया 12वीं किस्त का पैसा तो न हों परेशान, इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत मिलेगा पैसा...देखे पूरी डिटेल्स...
PM Kisan Alert: नहीं आया 12वीं किस्त का पैसा तो न हों परेशान, इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत मिलेगा पैसा...देखे पूरी डिटेल्स... PM Kisan Alert: If the money of 12th installment did not come, do not worry, call on this number, you will get the money immediately ... see full details ...




PM Kisan Alert:
नया भारत डेस्क : देश के करीब 12 करोड़ से किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 12वीं किस्त जारी कर दी है और पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Alert) में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाइसी (e-KYC) की अनिवार्यता के चलते करोड़ों किसानों इस बार किस्त से हाथ धोना पड़ेगा। किस्त जारी होने के दिन ही 2.50 करोड़ किसानों के खातों में किस्त नहीं भेजी गई। क्योंकि पिछली बार यानी 11वीं किस्त जब जारी की गई थी तो उस समय एक महीने के लंबे इंतजार के बाद 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपये पीएम ने भेजा गया था। और यह रकम ₹21,000 करोड़ से अधिक थी। (PM Kisan Alert)
अभी 4 करोड़ से अधिक किसान इस किस्त से वंचित :
इस बार सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने 12वीं किस्त या अगस्त-नवंबर 2022 की किस्त जारी की । किस्त की कुल रकम घटकर ₹16000 रुपये रह गई है। यानी 5000 करोड़ रुपये कम। इस हिसाब से 2.50 करोड़ किसानों को किस्त नहीं मिली। बता दें पीएम किसान पोर्टल पर 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं। रजिस्टर्ड किसानों की संख्या से तुलना करें तो अभी 4 करोड़ से अधिक किसान इस किस्त से वंचित हैं। पीएम किसान योजना के निर्धारित प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक वर्ष अनिवार्य रूप से 5% लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाता है। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने ट्विट किया है, पीएम-किसान योजना के तहत वित्तीय लाभ वेब-पोर्टल http://pmkisan.gov.in पर राज्य / संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा अपलोड किए गए लाभार्थियों के 100% त्रुटि-मुक्त डेटा के आधार पर स्थानांतरित किया जाता है।” (PM Kisan Alert)
इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें किसान :
परेशान किसानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कॉल सेंटर स्थापित किया है। किसान टोल फ्री नंबर 18001801488 पर संपर्क इस योजना संबंधी अपनी सभी परेशानियों का समाधान पा सकते हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि 18 अक्टूबर के बाद अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर पॉसबुक में एंट्री करा लें। ऐसा करने से सुनिश्चित हो जाएगा कि उनके अकाउंट में दो हजार रुपये की राशि पहुंच गई है। (PM Kisan Alert)
यहां से कराएं ई-केवाईसी :
अभी भी कई किसान ऐसे हैं, जिन्होंने ई-के वाईसी की प्रकिया नहीं पूरी की है। इन किसानों को 12वीं किस्त से वंचित रखा गया है। किसान अभी भी जनसेवा केंद्रों के माध्यम से या पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। (PM Kisan Alert)
राजकीय कृषि बीज भंडार पर हेल्पडेस्क स्थापित :
किसानों के लिए प्रत्येक विकास खंड में राजकीय कृषि बीज भंडार पर हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है। किसान इन हेल्पडेस्क पर जाकर अपने भूलेखों का सत्यापन करा सकते हैं। इसके अलावा उप कृषि निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं। (PM Kisan Alert)
यहां भी कर सकते हैं संपर्क :
12वीं किस्त खाते में नहीं पहुंचने पर आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल आईडी ([email protected]) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं। इसके बाद आपकी समस्या का निपटारा किया जाएगा। (PM Kisan Alert)
पिछली किस्त पा चुके हैं 11,26,30,643 किसान :
पिछली किस्त 31 जुलाई तक किसानों के खातों में जाती रही। कुल 11,26,30,643 किसान पिछली किस्त पा चुके हैं। इस बार तो ढाई करोड़ पहले ही कम हो गए और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें ऐसी ही सख्ती बरतीं तो 30 नवंबर 2022 तक किस्त पाने वालों की संख्या 10 करोड़ पहुंच जाए तो बड़ी बात होगी। (PM Kisan Alert)
चेक करें लिस्ट :
सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं । होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं। यहां Beneficiary List पर क्लिक/टैप करें। इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा। यहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सिलेक्ट करें। इसके बाद दूसरे टैब में जिला, तीसरे में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनें। इसके बाद Get Report पर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट आपके सामने होगी। (PM Kisan Alert)