EPFO News: हर साल चेंज होती है PF पर मिलने वाले ब्याज की दर, जानिए पीएफ खाते में कब ब्याज मिलना हो जाता है बंद, देखे क्या है नया नियम...

EPFO News: The rate of interest on PF changes every year, know when interest is stopped in PF account, see what is the rule of EPFO​​... EPFO News: हर साल चेंज होती है PF पर मिलने वाले ब्याज की दर, जानिए पीएफ खाते में कब ब्याज मिलना हो जाता है बंद, देखे क्या है नया नियम...

EPFO News: हर साल चेंज होती है PF पर मिलने वाले ब्याज की दर, जानिए पीएफ खाते में कब ब्याज मिलना हो जाता है बंद, देखे क्या है नया नियम...
EPFO News: हर साल चेंज होती है PF पर मिलने वाले ब्याज की दर, जानिए पीएफ खाते में कब ब्याज मिलना हो जाता है बंद, देखे क्या है नया नियम...

EPFO News:

 

अगर आपकी सैलरी से भी पीएफ का पैसा कटता है तो आपको पीएफ एकाउंट से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में पता होना चाहिए. पीएफ एकाउंट को लेकर कई बातें ऐसी हैं, जो शायद बहुत कम लोग जानते हैं. सभी सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन का एक हिस्सा कटकर पीएफ अकाउंट में जमा होता है.

यह रकम रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त मिलती हैं। यदि आपको किसी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है, तो इन पैसों की आंशिक निकासी कर सकते हैं। पीएफ अकाउंट में जमा पैसों पर ब्याज भी मिलता है। हालांकि कई बार पीएफ खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है. (EPFO News)

इन ​परिस्थितियों में नहीं कर सकते आवेदन -

अगर कोई सदस्य स्थायी रूप से विदेश चला जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है. ऐसे हालात में अगर नॉमिनी ने 36 महीनों के अंदर पैसों पर क्लेम नहीं किया तो शेष जमा राशि की निकासी के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है. (EPFO News)

ब्याज मिलना बंद होने का कारण -

यदि आप रिटायरमेंट से पहले जॉब छोड़ देते हैं। वहीं 36 महीनों तक आपके अकाउंट में पैसा जमा नहीं होता है। तब खाता इनेक्टिव कैटेगरी में डाल दिया जाता है। ऐसे में जमा पैसों पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है। यदि आप विदेश में बस जाते हैं। तब भी जमा खाते में ब्याज मिलना बंद होता है।

वहीं अगर किसी खाताधारक की मौत हो जाती है। ऐसी स्थिति में खाते को बंद कर दिया जाता है। यदि कोई कर्मचारी रिटायर हो जाता है। अगले तीन साल तक पैसे नहीं निकलाते हैं, तो उसके खाते को निष्क्रिय माना जाता है. (EPFO News) 

पेंशनभोगियों के लिए ऐप लॉन्च -

ईपीएफओ ने सरकारी पेंशनभोगियों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसके माध्यम से पेंशनभोगी अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट किसी भी समय जमा कर सकते हैं।कर्मचारी भविष्य निधि ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।EPFO ने इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए फेस ऑर्थेंटिकेशन सर्विस शुरू की है.  (EPFO News)