CG- पटवारी और प्राचार्य पर होगी कार्रवाई: पटवारी और प्रिंसिपल के खिलाफ सीएम भूपेश से शिकायत... मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने के दिये निर्देश... जानें मामला.....
Complaint against Patwari and Principal to chhattisgarh CM Bhupesh, Chief Minister instructed to take action बालोद। मुख्यमंत्री ने आज बालोद विधानसभा में लोगों से भेंट मुलाकात करने गुरुर पहुंचे। प्राचार्य पर कार्रवाई होगी। दोषी पाए जाने पर पटवारी पर भी कार्रवाई होगी। एक ग्रामीण ने ओडा ग्राम पंचायत के पटवारी की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने कहा, जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम कन्हारपुरी की छात्रा कुमारी भारती साहू ने कहा, हमसे 650 रुपये फीस ली गई है। जबकि इंग्लिश मीडियम स्कूल में नही ली गई है। डीईओ से मुख्यमंत्री ने पूछा। डीईओ ने कहा, सर किसी से फीस नहीं लेनी है। हम प्राचार्य पर कार्रवाई करेंगे।




Complaint against Patwari and Principal to chhattisgarh CM Bhupesh, Chief Minister instructed to take action
बालोद। मुख्यमंत्री ने आज बालोद विधानसभा में लोगों से भेंट मुलाकात करने गुरुर पहुंचे। प्राचार्य पर कार्रवाई होगी। दोषी पाए जाने पर पटवारी पर भी कार्रवाई होगी। एक ग्रामीण ने ओडा ग्राम पंचायत के पटवारी की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने कहा, जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम कन्हारपुरी की छात्रा कुमारी भारती साहू ने कहा, हमसे 650 रुपये फीस ली गई है। जबकि इंग्लिश मीडियम स्कूल में नही ली गई है। डीईओ से मुख्यमंत्री ने पूछा। डीईओ ने कहा, सर किसी से फीस नहीं लेनी है। हम प्राचार्य पर कार्रवाई करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आप लोगों से बात की, अच्छा लगा। आप लोगों को सभी योजनाओं का सुंदर लाभ मिल रहा है। सभी योजनाओं के हितग्राहियों से बातचीत की। मैं संतुष्ट हूँ। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कहीं त्रुटि भी मिली, उसे ठीक कर लेंगे। आम जनता की आर्थिक स्थिति में सुधार हो, यह प्राथमिकता है। कोरोना काल में भी हम लोग सक्रियता से कार्य करते रहें। कोरोना काल में 6 राज्यों में 30 प्रतिशत वेतन कटौती हुई। मुझे भी कहा गया।
कहा कि आम जनता से जुड़ी चीजों में कटौती नहीं करेंगे। हर स्तर पर मितव्ययिता की और हम इसका सामना करने में सफल हुए। किसान के पास पैसा आया तो व्यापार भी बढ़ा। लोगों के जेब में पैसे आये। वनोपज खरीदे। संग्राहकों के हित में कार्य किया। अस्पताल बढ़िया किये। स्वास्थ्य में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए। बड़ी बीमारियों में 20 लाख रुपये तक राशि देने का निर्णय हुआ। अंग्रेजी स्कूल को बढ़ावा मिला। 700 से अधिक इंग्लिश स्कूल के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा मिला। संस्कृति को बढ़ावा दिया गया।
कहा की 20 साल हो गया था। कोई राज्यगीत नहीं था। तीज त्योहार पर अवकाश नहीं था। मुख्यमंत्री निवास में त्योहार में गरवा लेकर जाते हैं त्योहार में। जब पहली बार शास्त्री चौक तक हरेली में बैलगाड़ी से गए तो शहरी लोगों को पता चला कि हरेली में ऐसा होता है। मई दिवस के दिन तो अमेरिका में भी बसे भारतीय लोगों ने फेसबुक पोस्ट डाले और लिखा हमने बोरे बासी का टेस्ट किया। तेजी से विकसित हो रहे टूरिस्ट स्थल ओनाकोना का टूरिज्म के दृष्टिकोण से होगा विकास। मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा।