2000 Rupees Currency Note : 2000 के नोट को लेकर एक और नया नोटिस जारी, स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए नया नियम, तुरंत जाने क्या है नियम...

2000 Rupees Currency Note: Another new notice issued regarding 2000 note, new rule for State Bank customers, know immediately what is the rule... 2000 Rupees Currency Note : 2000 के नोट को लेकर एक और नया नोटिस जारी, स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए नया नियम, तुरंत जाने क्या है नियम...

2000 Rupees Currency Note : 2000 के नोट को लेकर एक और नया नोटिस जारी, स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए नया नियम, तुरंत जाने क्या है नियम...
2000 Rupees Currency Note : 2000 के नोट को लेकर एक और नया नोटिस जारी, स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए नया नियम, तुरंत जाने क्या है नियम...

2000 Rupees Currency Not :

 

नया भारत डेस्क : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को लेकर नया नोटिस जारी किया है. इस नोटिस ने काफी चर्चा छेड़ दी है और कई लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। यदि आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं तो आपके लिए नोटिस को ध्यान से पढ़ना महत्वपूर्ण है। अगर आप 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज कराने के लिए बैंक जाने वाले हैं, तो आप आईडी प्रूफ के बिना ही 2000 रुपये के नोट को अन्य मूल्य के नोटों से एक्सचेंज करा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई फॉर्म नहीं भरना होगा। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने लेटर में इस बारे में जानकारी दी है।(2000 Rupees Currency Note)

30 सितंबर तक मौका -

रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है। इसके तहत अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं तो 23 मई से 30 सितंबर के बीच अपने बैंक ब्रांच जाकर इसे दूसरे नोट में बदल सकेंगे। इसके अलावा 2000 रुपये के नोट को बैंक में जमा करने का विकल्प भी मौजूद है। बैंक में रकम डिपॉजिट करने पर भी कोई अतिरिक्त फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। पहले की तरह सामान्य नियमों के तहत आप रकम को डिपॉजिट कर सकेंगे। जिन ग्राहकों के पास बैंक अकाउंट नहीं है वो भी शाखा में जाकर 2,000 रुपये के नोटों को बदल सकेंगे। वहीं, जिन ग्राहकों को डिपॉजिट करना है उन्हें केवल केवाईसी मानदंडों का पालन करना होगा।(2000 Rupees Currency Note)

क्यों लिया गया फैसला -

रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट वापस लेने के फैसले पर कहा- ऐसा देखा गया है कि 2000 रुपये मूल्य के नोट का इस्तेमाल अब लेनदेन में आम तौर पर इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इसी के साथ बैंकों के पास अन्य मूल्यों के नोट भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने से लोगों को नोट देने में कोई समस्या नहीं होगी। इसे ध्यान में रखने के साथ आरबीआई की क्लीन नोट पॉलिसी के अनुरूप 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से वापस लेने का फैसला किया गया है। हालांकि 2,000 रुपये मूल्य के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।(2000 Rupees Currency Note)

RBI के क्षेत्रीय कार्यालय से भी बदल सकेंगे नोट -

RBI ने लोगों से बैंक जाकर 2,000 रुपये के नोट अपने खातों में जमा करने या दूसरे मूल्य के नोट से बदलने को कहा है। लोग किसी भी बैंक शाखा में जाकर 23 मई से 30 सितंबर तक नोट बदल सकते हैं। RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी 2,000 रुपये के नोट को बदलने की सुविधा दी जाएगी। RBI के मुताबिक 2,000 रुपये के करीब 89 प्रतिशत नोट मार्च, 2017 से पहले ही जारी किए गए थे और अब उनका चार-पांच साल का अनुमानित जीवनकाल खत्म होने वाला है।(2000 Rupees Currency Note)