Thar Launching Date : इंतजार ख़त्म! 5 डोर महिंद्रा थार की लांच डेट हुई कम्फर्म, यहाँ देखें देखें फीचर्स-कीमत की डिटेल...
Thar Launching Date: The wait is over! Launch date of 5 door Mahindra Thar confirmed, see features-price details here... Thar Launching Date : इंतजार ख़त्म! 5 डोर महिंद्रा थार की लांच डेट हुई कम्फर्म, यहाँ देखें देखें फीचर्स-कीमत की डिटेल...




Thar Launching Date :
नया भारत डेस्क : महिंद्रा थार सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में शामिल है। कंपनी इस गाड़ी की जबरदस्त मांग को देखते हुए लंबी थार भारतीय सड़कों पर उतारने जा रही है। लंबी थार के मॉडल को पिछले कुछ सालों में देश के विभिन्न हिस्सों में टेस्ट ड्राइव करते हुए देखा गया है। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में 5 डोर थार भारतीय बाजार में लॉन्च (When will the 5 Door Thar be launched in the Indian market) हो सकती है। आइए, जानते हैं कि 5 डोर थार में क्या-क्या दमदार फीचर्स मिलेंगे। (Thar Launching Date)
सनरूफ के फीचर के साथ आएगी
महिंद्रा आगामी 5-डोर वैरिएंट के साथ थार में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ की पेशकश कर सकती है। हालांकि, पैनोरमिक सनरूफ नहीं है, सिंगल-पेन सनरूफ केवल फिक्स्ड-टॉप थार के टॉप-स्पेक वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है। (Thar Launching Date)
रियर डिस्क ब्रेक होंगे
महिंद्रा इस बार 5-डोर थार के पिछले पहियों में Disc brakes की पेशकश कर सकती है। यह ऑफ-रोडिंग एसयूवी के लिए सुरक्षा बढ़ाएगा। इसके साथ ही 5-डोर थार में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का लाभ मिलेगा जो केबिन को ठंडा रखने में मदद करेगा। (Thar Launching Date)
बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी उपलब्ध
5-डोर वाला महिंद्रा थार नए और बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम (Infotainment system) के साथ आएगा। उम्मीद है कि यह यूनिट मौजूदा 3-डोर थार के साथ पेश किए गए 7-इंच डिस्प्ले से कहीं अधिक उन्नत होगी। (Thar Launching Date)
सिक्स एयरबैग की दी जाएगी सुविधा
मौजूदा 3-डोर महिंद्रा थार (3-door Mahindra Thar) के टॉप-स्पेक वेरिएंट में भी केवल दो फ्रंट एयरबैग मिलते हैं। हालांकि, महिंद्रा 5-डोर थार के लिए 6 एयरबैग (6 airbags for Mahindra 5-door Thar) के साथ सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि यह सभी मॉडल में होगी या हायर मॉडल में ही मिलेगी। (Thar Launching Date)
360-डिग्री कैमरा फेसिलिटी
महिंद्रा 5-डोर में न केवल रिवर्सिंग कैमरा, बल्कि 360-डिग्री कैमरा भी होगा, जिससे सुरक्षा बढ़ेगी। यह सुविधा न केवल बड़े थार को पार्किंग आसान बनाएगी, बल्कि चुनौतीपूर्ण ऑफ-रोड ट्रेल्स (Off-road trails) से गुजरने के दौरान भी मददगार साबित होगी। (Thar Launching Date)