SBI WhatsApp Banking: बैंक जाए बिना ही व्हाट्सऐप पर मिलेंगी ये बैंकिंग सेवाएँ, इस बड़े सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा...
SBI WhatsApp Banking: These banking services will be available on WhatsApp without going to the bank, this big government bank has started... SBI WhatsApp Banking: बैंक जाए बिना ही व्हाट्सऐप पर मिलेंगी ये बैंकिंग सेवाएँ, इस बड़े सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा...




SBI WhatsApp Banking:
SBI ग्राहक अब Whatsapp से अपना अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं. क्रेडिट कार्ड होल्डर इसका इस्तेमाल अपने अकाउंट ओवरव्यू, रिवॉर्ड पॉइंट, अनपेड बैलेंस और अन्य चीजों के लिए कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप बैंकिंग सुविधा की जानकारी बैंक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी गई है. ट्वीट कर लिखा गया है कि अब आपका बैंक व्हाट्सऐप पर उपलब्ध है, अब आप कहीं से भी बस मैसेज भेजकर अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टैटमेंट की सुविधा मंगवा सकते हैं. (SBI WhatsApp Banking)
पहले करना होगा रजिस्टर State Bank of India WhatsApp Banking का इस्तेमाल करने से पहले आप लोगों को खुद को रजिस्टर करना होगा और इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS WAREG A/c No लिखकर 7208933148 पर मैसेज भेजना होगा.
ऐसे पाएं अकाउंट बैलेंस की जानकारी रजिस्टर होने के बाद आपको सबसे पहले तो अपने फोन में 9022690226 नंबर को सेव करना होगा. इसके बाद व्हाट्सऐप ऐप को ओपन करना है और फिर जिस भी नाम से इस नंबर को सेव किया है, इसके साथ इंडीविजुअल चैट को ओपन करें. चैट बॉक्स ओपन होने के बाद आपको Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा. (SBI WhatsApp Banking)
इसके बाद आपको सामने से तीन ऑप्शन्स मिलेंगे:
-
पहला अकाउंट बैलेंस
- दूसरा मिनी स्टैटमेंट
- तीसरा डी-रजिस्टर फ्रॉम व्हाट्सऐप बैंकिंग.
आप जो भी ऑप्शन चुनना चाहते हैं उसके आगे दिख रहे नंबर उदाहरण के लिए 1 लिखकर सेंड कर दें.
क्रेडिट कार्ड यूजर्स कैसे सर्विस का इस्तेमाल करें?
SBI कार्डहोल्डर्स को Whatsapp कनेक्ट सिस्टम के रजिस्ट्रेशन के लिए Whatsapp मैसेज ‘OPTIN’ को 9004022022 पर भेजना होगा. कस्टमर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 08080945040 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं या सर्विस के साइन अप के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. (SBI WhatsApp Banking)