Budget 2023 : टैक्सपेयर के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब 1.5 लाख से तीन लाख रुपये होगी PPF लिमिट, वित्त मंत्री ने किया ऐलान...
Budget 2023: Great news for taxpayers! Now PPF limit will be Rs 1.5 lakh to three lakh, Finance Minister announced... Budget 2023 : टैक्सपेयर के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब 1.5 लाख से तीन लाख रुपये होगी PPF लिमिट, वित्त मंत्री ने किया ऐलान...




PPF Investment limit increase :
नया भारत डेस्क : बजट ( Union Budget) पेश होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. नए साल का आगाज होने वाला है और नए साल में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय बजट भी पेश किया जाएगा. देश के वित्त मंत्री की ओर से संसद में बजट पेश किया जाता है. वहीं इस बाद मोदी सरकार की ओर से बजट में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. बजट से पहले वित्त मंत्रालय की ओर से बजट को लेकर अलग-अलग सजेशन भी मांगे जाते हैं. वहीं अब एक संस्था की ओर से बजट को लेकर अहम सजेशन दिया गया है. (PPF Investment limit increase)
अहम सुझाव :
देश में सरकार की ओर से पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम के जरिए सरकार की ओर से लोगों को बचत करने और निवेश करने का मौका दिया जाता है. साथ ही इस स्कीम से अर्जित हुए पैसों पर टैक्स भी नहीं लगता है. वहीं अब बजट से पहले इस स्कीम को लेकर सरकार को एक अहम सुझाव दिया गया है. (PPF Investment limit increase)
सीमा बढ़ाए जाने की मांग :
ICAI की ओर से सुझाव दिया गया है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश की सीमा मौजूदा 1.5 लाख रुपये से बढ़ा देना चाहिए और इसे बढ़ाकर तीन लाख रुपये प्रति वर्ष की जानी चाहिए. बता दें कि फिलहाल पीपीएफ में 500 रुपये प्रति वर्ष मिनिमम इंवेस्टमेंट से 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक इंवेस्ट किया जा सकता है. (PPF Investment limit increase)
पीपीएफ की सीमा बढ़ाने की मांग :
दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सरकार को प्री-बजट मेमरेंडम 2023 सौंपा है. इसमें ICAI के जरिए सरकार को कई सुझाव दिए गए हैं. साथ ही इसमें एक सुझाव पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) से भी जुड़ा है. उन्होंने पीपीएफ में निवेश की सीमा बढ़ाए जाने की मांग की है. (PPF Investment limit increase)