Infinix Zero Ultra 5G: इंफिनिक्स के जीरो अल्ट्रा बिक्री के लिए हुआ लाइव, पहली सेल में मिल रहा गजब ऑफर, खरीदने वालों की लगी लाइन....

Infinix Zero Ultra 5G: Infinix's Zero Ultra went live for sale, amazing offers in first sale, line of buyers.... Infinix Zero Ultra 5G: इंफिनिक्स के जीरो अल्ट्रा बिक्री के लिए हुआ लाइव, पहली सेल में मिल रहा गजब ऑफर, खरीदने वालों की लगी लाइन....

Infinix Zero Ultra 5G: इंफिनिक्स के जीरो अल्ट्रा बिक्री के लिए हुआ लाइव, पहली सेल में मिल रहा गजब ऑफर, खरीदने वालों की लगी लाइन....
Infinix Zero Ultra 5G: इंफिनिक्स के जीरो अल्ट्रा बिक्री के लिए हुआ लाइव, पहली सेल में मिल रहा गजब ऑफर, खरीदने वालों की लगी लाइन....

Infinix Zero Ultra 5G Sale in India :

 

नया भारत डेस्क : हांगकांग की कंपनी इंफिनिक्स (Infinix) बहुत जल्द इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी (Infinix Zero Ultra 5G) मोबाइल लॉन्च करेगा. इंफिनिक्स के जीरो अल्ट्रा 5जी (Infinix Zero Ultra 5G) की भारत में सेल शुरू हो चुकी है। ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसे भारतीय बाजार में 20 दिसंबर, 2022 में पेश किया गया था। फोन का सिंगल वैरिएंट ही मार्केट में उतारा गया है। फोन को अपनी पहली सेल में ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है, (Infinix Zero Ultra 5G Sale in India)

Infinix Zero Ultra 5G Launch Price in India

इंफिनिक्स का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन जीरो अल्ट्रा 5जी सिंगल 8GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट में है। इसका लॉन्च प्राइज 29,999 रुपये है। आप फोन को दो कलर ऑप्शन- Coslight Silver और Genesis Noir के साथ खरीद सकते हैं। आइए फोन की उपलब्धता और ऑफर के बारे में जानते हैं। (Infinix Zero Ultra 5G Sale in India)

Infinix Zero Ultra 5G Availability & Offers in India

इंफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 25 दिसंबर, 2022 से प्लेटफॉर्म पर इसकी बिक्री शुरू है। ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर फोन की कीमत पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्सन के जरिए भी लिया जा सकता है, जिसकी शुरुआत 2,500 रुपये से शुरू है। हैंडसेट की कीमत को और कम करने के लिए आप चाहें तो एक्सचेंज या अन्य ऑफर का भी यूज कर सकते हैं। (Infinix Zero Ultra 5G Sale in India)

Infinix Zero Ultra 5G Specifications

इंफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी में 6.8 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसमें Full HD+ 2400 x 1800 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। बैक में 3D टेक्सचर वाला ग्लास पैनल दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 9206nm प्रोसेसर है। ये फोन Android 12 पर बेस्ड XOS 12 के साथ आता है। (Infinix Zero Ultra 5G Sale in India)

Infinix Zero Ultra 5G 200MP Camera & Battery

इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की सुविधा है। फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 12 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। (Infinix Zero Ultra 5G Sale in India)