Bank FD Rates : FD पर मोटा ब्याज पाने का मौका! यहाँ मिल रहा है 1000 दिन की एफडी पर 9% का ब्याज, तो 500 दिन की एफडी पर 8.11% का ब्याज, जाने डिटेल...
Bank FD Rates: Opportunity to get huge interest on FD! Here you are getting 9% interest on FD of 1000 days, and 8.11% interest on FD of 500 days, know the details... Bank FD Rates : FD पर मोटा ब्याज पाने का मौका! यहाँ मिल रहा है 1000 दिन की एफडी पर 9% का ब्याज, तो 500 दिन की एफडी पर 8.11% का ब्याज, जाने डिटेल...




Bank FD Rates :
नया भारत डेस्क : स्मॉल फाइनेंस सेक्टर के फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी कराकर आप 9.15 फीसदी तक सालाना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर दिया जा रहा ब्याज भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी (HDFC Bank) जैसे बड़े बैंकों ने काफी ज्यादा है. (Bank FD Rates)
7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर 9.11% तक ब्याज
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) 7 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को 3 पर्सेंट से लेकर 8.51 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। वहीं, बैंक सीनियर सिटीजन्स को 3.60 पर्सेंट से लेकर 9.11 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। (Bank FD Rates)
अलग-अलग मियाद के FD रेट्स
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 14 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट ब्याज देगा। वहीं, 15 दिन से लेकर 30 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर स्मॉल फाइनेंस बैंक 4.50 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। 31 दिन से लेकर 45 दिन तक की एफडी पर बैंक 4.75 पर्सेंट और 46 दिन से लेकर 90 दिन तक की एफडी पर बैंक 5.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 91 दिन से लेकर 180 दिन तक की एफडी पर 5.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं, 181 दिन से लेकर 365 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 6.50 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। (Bank FD Rates)
500 दिन की एफडी पर 8.11% का ब्याज
12 महीने से लेकर 15 महीने तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7.50 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। वहीं, 15 महीने और 1 दिन से लेकर 499 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 500 दिन की एफडी पर बैंक 8.11 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 501 दिन से लेकर 18 महीने तक की एफडी पर ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। वहीं, 18 महीने और 1 दिन से लेकर 24 महीने तक की एफडी पर ग्राहकों को 8.01 पर्सेंट इंटरेस्ट मिलेगा। जबकि 24 महीने और 1 दिन से लेकर 749 दिन तक की एफडी पर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.05 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। (Bank FD Rates)
750 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 8.51 पर्सेंट का इंटरेस्ट दे रहा है। 30 महीने और 1 दिन से लेकर 999 दिन की एफडी पर बैंक 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि 1000 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 8.51 पर्सेंट का इंटरेस्ट दिया जा रहा है। 1001 दिन से लेकर 36 महीने में मैच्योर वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 8 पर्सेंट का ब्याज देगा। (Bank FD Rates)