Bank Of Baroda Alert : बैंक ऑफ बड़ौदा ने के ग्राहकों के लिए अर्जेंट अलर्ट! RBI ने कही ये बड़ी बाते, जाने डिटेल...

Bank Of Baroda Alert: Bank of Baroda has issued an urgent alert for its customers! RBI said these big things, know the details... Bank Of Baroda Alert : बैंक ऑफ बड़ौदा ने के ग्राहकों के लिए अर्जेंट अलर्ट! RBI ने कही ये बड़ी बाते, जाने डिटेल...

Bank Of Baroda Alert : बैंक ऑफ बड़ौदा ने के ग्राहकों के लिए अर्जेंट अलर्ट! RBI ने कही ये बड़ी बाते, जाने डिटेल...
Bank Of Baroda Alert : बैंक ऑफ बड़ौदा ने के ग्राहकों के लिए अर्जेंट अलर्ट! RBI ने कही ये बड़ी बाते, जाने डिटेल...

Bank Of Baroda Alert :

 

नया भारत डेस्क : जुलाई 2023 में कहा गया था कि बॉब वर्ल्ड ग्राहक खातों के साथ छेड़छाड़ में शामिल था जिसका बैंक ऑफ बड़ौदा ने पुरजोर खंडन किया था पर अब बैंक पर आरबीआई का एक्शन हो गया है. इसका मतलब है कि अब BoB के इस ऐप पर नए ग्राहक नहीं जुड़ सकेंगे। हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा के पुराने ग्राहकों पर इसका असर नहीं पड़ेगा क्योंकि रिजर्व बैंक ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ‘बॉब वर्ल्ड’ के पुराने ग्राहकों को किसी भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। (Bank Of Baroda Alert)

इन ग्राहकों पर असर

इसका असर बैंक ऑफ बड़ौदा के उन ग्राहकों पर पड़ेगा जिनका बैंक में अकाउंट तो है लेकिन ‘बॉब वर्ल्ड’ ऐप से नहीं जुडे़ हैं। बैंक के इस ऐप पर यूजर्स को इंटरनेट बैंकिंग के अलावा यूटिलिटी से जुड़े पेमेंट, टिकट, आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन आदि की सुविधा मिलती है। (Bank Of Baroda Alert)

RBI ने क्या कहा

आरबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई ग्राहकों को एप्लिकेशन पर शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ चिंताओं के बाद की गई। आरबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, ”भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा को ‘बॉब वर्ल्ड’ मोबाइल ऐप पर और ग्राहकों जोड़ने से की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है। बयान में कहा गया, ” ‘बॉब वर्ल्ड’ ऐप पर बैंक के ग्राहकों को जोड़ने की कोई भी प्रक्रिया बैंक के पाई गई कमियों को दूर करने तथा संबंधित प्रक्रियाओं को मजबूत करने और आरबीआई की संतुष्टि के बाद ही होगी।” (Bank Of Baroda Alert)