Solar Water Heater : गीजर से बेहतर है सोलर वाटर हीटर, सूर्य की ऊर्जा से करेगा काम, जाने कीमत...
Solar Water Heater: Solar water heater is better than geyser, will work with sun's energy, know the price... Solar Water Heater : गीजर से बेहतर है सोलर वाटर हीटर, सूर्य की ऊर्जा से करेगा काम, जाने कीमत...




Solar Water Heater :
नया भारत डेस्क : आमतौर पर बाजार में गीजर खरीदने के लिए आपको 10,000 से 20,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जबकि सोलर वाटर हीटर को भी आप समान कीमत पर खरीद सकते हैं और बिजली के बिल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. मार्किट में इस समय ETC सोलर वॉटर हीटर और FPC सोलर वॉटर हीटर उपलब्ध हैं. बता दें कि FPC टाइप सोलर वॉटर हीटर गर्म जलवायु परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन देता है जबकि ETC टाइप सोलर वॉटर हीटर ठंडी जलवायु परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करता है. (Solar Water Heater)
कौन सा है ये गीजर
बिजली बचाने वाले जी गीजर के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं यह असल में सोलर पावर से चलता है. सोलर पावर से चलने की वजह से इसमें बिजली का इस्तेमाल ही नहीं होता है. ऐसे में आपको सिर्फ मनचाही क्वांटिटी में गर्म पानी मिलता है, जैसा गीजर देता है लेकिन इसके लिए आपको बिजली खर्च नहीं करनी पड़ती है. हालांकि सोलर पावर से चलने वाले गीजर के साथ कई परेशानियां हैं जिनको आप नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं. इसकी कुछ सीमाएं हैं इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. (Solar Water Heater)
सिर्फ सूर्य की उपस्थिति में ही किया जा सकता है इस्तेमाल
मान लीजिए मौसम अच्छा नहीं है और सूर्य की अनुपस्थिति है तो ऐसे मौसम में आप इस सोलर गीजर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. दरअसल सूर्य की ऊर्जा से ही यह गीजर पानी गर्म करता है और अगर सूर्य ही अनुपस्थित है तो यह काम नहीं करेगा. (Solar Water Heater)
इंस्टॉलेशन है काफी मुश्किल
सोलर पावर से चलने वाले गीजर को इस्तेमाल करने के लिए इसका इंस्टॉलेशन आपके घर की छत के ऊपर करना पड़ता है जहां पर ऊंचाई ज्यादा हो और सूर्य की किरणें सीधा इस तक पहुंच सकें. इसका आकार साधारण इलेक्ट्रिक गीजर से काफी ज्यादा होता है ऐसे में अगर आपके घर की छत पर ज्यादा स्पेस नहीं है तो इसे लगाना काफी मुश्किल हो जाता है. (Solar Water Heater)
हीटिंग होती है स्लो
अगर आपको कुछ ही मिनट में गर्म पानी की जरूरत हो तब आप इस सोलर पावर गीजर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसमें पानी गर्म होने में तकरीबन एक से दो घंटे का समय लगता है. (Solar Water Heater)
कीमत होती है काफी ज्यादा
सोलर पावर से चलने वाले गीजर की कीमत आमतौर पर ₹15000 से शुरू होकर ₹30000 तक जाती है ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो इसे खरीदना आपके लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. (Solar Water Heater)