EPFO Nomination Alert: PF खाताधारक तुरंत आज ही करें ये काम, मिलेगा 7 लाख रुपये का फायदा, जानिए डिटेल्स...
EPFO Nomination Alert: PF account holders should immediately do this work today, will get the benefit of Rs 7 lakh, know the details... EPFO Nomination Alert: PF खाताधारक तुरंत आज ही करें ये काम, मिलेगा 7 लाख रुपये का फायदा, जानिए डिटेल्स...




EPFO Nomination Alert :
नया भारत डेस्क : दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ने सभी पीएफ खाताधारकों के लिए नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य कर दिया है ! अगर आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य हैं एवं उसमें अपना पैसा जमा करते हैं तो अब आपको एक बार फिर लाखों रुपए का लाभ मिलने वाला है। सैलरी पाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा खतरा छटनी की होती है। ऐसे समय में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छटनी की है। छटनी के दौरान बेरोजगार हुए कर्मचारी एक एक रुपए के लिए काफी परेशान हो जाते हैं। लेकिन अगर आप सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी हैं और आपके सैलरी से पीएफ कटता है तो आपको आज ही एक काम कर लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में आप को इसका लाभ मिल सकेगा। (EPFO Nomination Alert)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ कई बार अपने सदस्यों को कह चुका है कि वह जल्द से जल्द नॉमिनेशन करा ले। अगर आप नामांकन नहीं करवाते हैं तो आपको 7 लाख रुपये का फायदा नहीं मिलने वाला है। ऐसे में आपको यह नामांकन तुरंत ऑनलाइन माध्यम से करा लेना चाहिए। नामांकन होने के बाद आपके परिवार को सोशल सिक्योरिटी का फायदा मिलेगा। (EPFO Nomination Alert)
इसके लिए ईपीएफओ कई बार अलर्ट जारी कर चुका है। अपने सब्सक्राइबर्स को कई बार बता चुका है कि अकाउंट होल्डर के डेथ होने पर नॉमिनी को पीएफ पेंशन और बीमा से जुड़े पैसे निकालने में आसानी होगी। इसीलिए नॉमिनेशन कराना जरूरी है। ऐसे में नॉमिनी को अधिकतम साथ 7 लाख रुपये का लाभ मिलेगा। जो लोग नॉमिनी अपडेट नहीं कराते हैं उनके परिवार वालों को क्लेम करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। (EPFO Nomination Alert)