LIC Policy : LIC की ये जबरदस्त पॉलिसी बना देगी आपको करोड़पति, मात्र 4 साल जमा करें पैसा, मिलेगा इतना फायदा, यहाँ देखें योजना से जुड़ी पूरी जानकारी...
LIC Policy: This tremendous policy of LIC will make you a millionaire, deposit money in just 4 years, you will get so much benefit, see here the complete information related to the scheme… LIC Policy : LIC की ये जबरदस्त पॉलिसी बना देगी आपको करोड़पति, मात्र 4 साल जमा करें पैसा, मिलेगा इतना फायदा, यहाँ देखें योजना से जुड़ी पूरी जानकारी...




LIC Policy :
नया भारत डेस्क : सरकार की ओर से कई बीमा पॉलिसियां चलाई जा रही हैं। हालांकि इनमें से आपके लिए कौन सी पॉलिसी अच्छी होगी इसका चयन करना मुश्किल होता है। आज हम आपको LIC के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जहां आपको 1 करोड़ रुपये तक का फायदा मिल सकता है. बता दें कि LIC सभी लोगों को ध्यान में रखकर पॉलिसी तैयार करता है. (LIC Policy)
ऐसी ही एक पॉलिसी जीवन शिरोमणि (Jeevan Shiromani) है. यह प्रोटेक्शन के साथ ही सेविंग्स की पेशकश भी करती है. यह LIC का प्लान नॉन लिंक्ड प्लान है. इसमें कम से कम 1 करोड़ रुपये एश्योर्ड सम की गारंटी मिलती है. सम एश्योर्ड वो धनराशि है, जो कस्टमर को एक बीमा कंपनी की तरफ से निश्चित तौर पर मिलती है. (LIC Policy)
इस प्लान को ज्यादा इनकम वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. अगर किसी पॉलिसीहोल्डर की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलती है. यह एक सीमित प्रीमियम में एक मनी बैक प्लान भी है, जिसमें आपको समय-समय पर पैसे मिलते रहते हैं. पॉलिसी में अधिकतम निवेश की उम्र 55 साल (पॉलिसी टर्म 14 साल), 51 साल (पॉलिसी टर्म 16 साल), 48 साल (पॉलिसी टर्म 18 साल) और 45 साल (पॉलिसी टर्म 20 साल) है. (LIC Policy)
कितना करना होगा निवेश :
जीवन शिरोमणी पॉलिसी में बेसिक सम एश्योर्ड एक करोड़ रुपये है. इसके लिए ग्राहक को चार साल तक निवेश करना होगा. उसके बाद रिटर्न मिलना शुरू हो जाएगा. निवेश की राशि की बात करें, तो ग्राहक को हर महीने करीब 94,000 रुपये जमा कराने होंगे. इस पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर्स के सरवाइवल यानी जीवित रहने की स्थिति में निश्चित अवधि के दौरान पेमेंट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा मैच्योरिटी पर भी एकमुश्त रकम दी जाती है. यह योजना गंभीर बीमारियों के लिए कवर भी प्रदान करती है और इसमें 3 वैकल्पिक राइडर्स भी उपलब्ध हैं. (LIC Policy)
ये हैं सरवाइवल बेनिफिट:
सरवाइवल बेनिफिट यानी पॉलिसी होल्डर्स के जीवित रहने पर निश्चित भुगतान किया जाता है, जो इस प्रकार है:-
- 14 साल की पॉलिसी में 10वें और 12वें साल सम एश्योर्ड का 30 फीसदी.
- 16 साल की पॉलिसी में 12वें और 14वें साल सम एश्योर्ड का 35 फीसदी.
- 18 साल की पॉलिसी में 14वें और 16वें साल सम एश्योर्ड का 40 फीसदी.
- 20 साल की पॉलिसी में 16वें और 18वें साल सम एश्योर्ड का 45 फीसदी.
कितना मिलेगा लोन :
पॉलिसी टर्म के दौरान कस्टमर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन ले सकता है, जो एलआईसी के नियमों और शर्तों के आधार पर मिलेगा. (LIC Policy)