Post Office: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से मिलेगा काफी मुनाफा! सिर्फ 10 हजार के निवेश पर घर बैठे होगी मोटी इनकम, जाने कैसे...
Post Office: This scheme of Post Office will give you a lot of profit! You will get huge income sitting at home with just Rs 10,000 investment, know how... Post Office: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से मिलेगा काफी मुनाफा! सिर्फ 10 हजार के निवेश पर घर बैठे होगी मोटी इनकम, जाने कैसे...




Post Office Scheme :
नया भारत डेस्क : पोस्ट ऑफिस पूरे देश में डाक की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। ये देश का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसमें तकरीबन 1.55 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस हैं। इनमें से 80 फीसदी से ज्यादा गांवों से जुड़ें हैं और इसके बावजूद और ज्यादा डाक ऑफिस बढ़ाने की मांग हो रही है। (Post Office Scheme)
बता दें पोस्ट ऑफिस लोगों को कमाई करने का मौका दे रहा हैं। अगर आप घर बैठे मंथली कमाई करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी आपके काम आ सकती है। पोस्ट ऑफिस भी लोगों को कमाने के लिए फ्रेचाइजी दे रहा है। ऐसे में ये आपके लिए शानदार मौका है। (Post Office Scheme)
फ्रेचाइजी में मिलेंगी ये सुविधाएं
बता दें अंतर्देशीय स्पीड पोस्ट, नॉन सीओडी, रजिस्टर्ड लेटर, ई-मनी ऑर्डर की बुकिंग, डाक टिकटों एवं स्टेशनरी की बिक्री हुई है। राजस्व टिकटों, केंद्रीय भर्ती शुल्क टिकटों आदि की बिक्री समेत रिटेल सुविधाएं मिलती हैं। डाक जीवन बीमा उत्पादों के लिए प्रत्यक्ष एजेंटों के रूप में काम करना और प्रीमियम के संग्रह समेत बिक्री पश्चात सर्विस प्रदान करना है। (Post Office Scheme)
कैसे बनें फ्रेंचाइजी
फ्रेंचाइजी के लिए आवेदकों को एक फिक्स प्रारूप में आवेदन जमा करना होगा। 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों के साथ में दूसरी संस्थाएं जैसे कि कॉनर्नर शॉप्स, पानवाले, किरानावाले, स्टेशनी की दुकानें, छोटे दुकानदार आदि भी फ्रेचाइजी ओपन कर सकते हैं।
बहराल उत्पादों का प्रबंधन और मैनेजमेंट करने की कैपेसिटी वाले लोगों का चुनाव करने की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए कोई ऊपरी एज लिमिट तय नहीं की गई है। इसके बाद फ्रेचाइजी लने वाले पोस्ट ऑफिस के साथ में कॉन्टैक्ट करेगा। (Post Office Scheme)
10,000 रुपये करने होंगे जमा
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान रखने वाले ऐसे लोगों के द्वारा फ्रेचाइजी बनाने के लिए आवेदन किया जा सकता है।
जो कि कंप्यूटर के बारे में जानता हो। इसके साथ में स्मार्ट फोन को भी चालाना जानता हो। इसके साथ में पैन कार्ड और आधार कार्ड हो। अब 10 हजार रुपये जमा कर सकता है। (Post Office Scheme)
फ्रेंचाइजी में मिलेगा कमीशन
वहीं फ्रेंचाइजी इस प्रकार से कमीशन देगा। जैसे कि किसी लेटर के लिए 3 रुपये, 200 रुपये से ज्यादा कीमत के मनी ऑर्डर के लिए 5 रुपये और डाक टिकटों और स्टेशनरी पर 5 प्रतिशत का कमीशन तय है। बुक की गई स्पीड पोस्ट विभाग के लिए कमीशन दर बहुत आकर्षक है और फ्रेचाइजी को मंथली बिजनेस पर 7 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक का लाभ होगा। (Post Office Scheme)