Toyota New Car & Bike : टोयोटा का मास्टर स्ट्रोक! जल्द ही मार्केट में एसयूवी और क्रूजर बाइक करेगी लांच, जाने पूरी डिटेल...

Toyota New Car & Bike: Toyota's master stroke! SUV and cruiser bike will be launched in the market soon, know the complete details... Toyota New Car & Bike : टोयोटा का मास्टर स्ट्रोक! जल्द ही मार्केट में एसयूवी और क्रूजर बाइक करेगी लांच, जाने पूरी डिटेल...

Toyota New Car & Bike : टोयोटा का मास्टर स्ट्रोक! जल्द ही मार्केट में एसयूवी और क्रूजर बाइक करेगी लांच, जाने पूरी डिटेल...
Toyota New Car & Bike : टोयोटा का मास्टर स्ट्रोक! जल्द ही मार्केट में एसयूवी और क्रूजर बाइक करेगी लांच, जाने पूरी डिटेल...

Toyota New Car & Bike :

 

नया भारत डेस्क : अब बाइक और कार के शौकीन के लिए अप्रैल का महीना भी खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने टोयोटा और इंडियन मोटरसाइकिल नई कार और बाइक लॉन्च करने जा रही हैं. आपको बता दें अप्रैल में आने वाली कार और बाइक बेहद खास है, क्योंकि टोयोटा एक नई एसयूवी पेश करेगी तो इंडियन मोटरसाइकिल क्रूजर बाइक पेश करेगी. (Toyota New Car & Bike)

आपको बता दे टोयोटा ने मारुति के साथ पार्टनरशिप की हुई है, जिसमें टोयोटा मारुति की गाड़ी को अपने नाम से भी लॉन्च करती है. ऐसे में टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी मारुति फ्रॉन्क्स का रीनेम ब्रांड है. दूसरी ओर इंडियन स्काउट बाइक 10 साल बाद अपनी कोई नई बाइक लॉन्च करने जा रही है, ये बाइक क्रूजर बाइक होगी. (Toyota New Car & Bike)

टोयोटा की नई एसयूवी

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के टोयोटा संस्करण का लंबे समय से इंतजार था, इसे तीन अप्रैल को सामने लाया जा रहा है. टोयोटा ने इसे नाम दिया है ‘टेजर’. चूंकि ये फ्रॉन्क्स ही है तो शीट मेटल पर कोई बदलाव नहीं होने हैं, जो कुछ नयापन होगा वो प्लास्टिक पार्ट्स में ही दिखेगा. बंपर नया हो सकता है, हेडलाइट्स क्लस्टर नए हो सकते हैं. नए अलॉय और नए टेल-लैम्प मिल सकते हैं. (Toyota New Car & Bike)

टोयोटा की इस नई एसयूवी में डैशबोर्ड तो फ्रॉन्क्स जैसा ही संभव है, लेकिन नए कलर दिए जा सकते हैं. ज्यादा वैरिएंट नहीं होंगे लेकिन टोयोटा की वारंटी ज्यादा हो सकती है. फ्रॉन्क्स में दो इंजन के विकल्प हैं, टेजर में इसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलना तय है. टेजर में बूस्टरजेट का विकल्प शायद ही टोयोटा दे. टोयोटा की इस सब-4 मीटर एसयूवी का मुकाबला फ्रॉन्क्स के अलावा टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिन्द्रा एक्सयूवी300 और मारुति सुजुकी की ब्रेजा से होना है. (Toyota New Car & Bike)

नई क्रूजर बाइक होगी लॉन्च

इंडियन मोटरसाइकिल ने घोषणा की है कि वे दो अप्रैल को नए स्काउट मॉडल पेश करेंगे. लगभग एक दशक बाद इन मॉडल्स में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. लगभग एक दशक पहले इस अमेरिकन कंपनी ने 1133 सीसी का वी-ट्विन इंजन इस क्रूजर बाइक में दिया था जो 97 एनएम टॉर्क पर 100 एचपी की ताकत रखता है. (Toyota New Car & Bike)

इंडियन स्काउट के साथ दिक्कत भारत में तब शुरू हुई जब इसे हमारे देश की सड़क रास नहीं आईं. इसके सस्पेंशन बेहद तक सफर करते हैं, स्टैंडर्ड बाइक में 76 एमएम और दूसरे वैरिएंट में तो केवल 55 एमएम. ऐसे में इसकी राइड पीठ दुखाने वाली है और कम ग्राउंड क्लीयरेंस इसे पहाड़ों पर भी चलने नहीं देता. उम्मीद है कि नए मॉडल्स में ये दिक्कतें दूर हुई होंगी. (Toyota New Car & Bike)

17 लाख रुपए से शुरू होने वाली इन बाइक्स का मुकाबला मुख्यतः हार्ले डेविडसन की स्पोर्टस्टर एस से है. इसके अलावा कई दूसरी ऑटो कंपनी भी अपने नए वाहन अप्रैल 2024 में पेश करेगी. अब इंतजार है तो बस अप्रैल महीने के शुरू होने का. वैसे भी 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होता है. ऐसे में इस महीने वाहन कंपनियों की सेल के आंकड़े भी सामने आएंगे.