SBI Customers : SBI के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें! UPI भुगतान करने में आ रही समस्या, बैंक ने दी जानकारी, जाने समस्या का कारण...
SBI Customers: Attention crores of SBI customers! There is a problem in making UPI payment, the bank gave information, know the reason for the problem... SBI Customers : SBI के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें! UPI भुगतान करने में आ रही समस्या, बैंक ने दी जानकारी, जाने समस्या का कारण...




SBI Customers :
नया भारत डेस्क : एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं इस समय एसबीआई ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें बीते तीन दिनों से एसबीआई की यूपीआई सर्विस काम नहीं कर रही है। जिस कारण से बैंक के करोड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर बैंक ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर आकर इसकी जानकारी दी है। कि मौजूदा समय में उनका यूपीआई सिस्टम जरा वीक है और लोगों को इससे भुगतान करने में थोड़ी समस्या आ सकती है। (SBI Customers)
यूजर्स जानें क्यों काम नहीं कर रहा यूपीआई
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एसबीआई ने इसका कारण बताते हुए कहा कि वह इस समय अपनी टेक्नोलॉजी को अपडेट कर रहे हैं ऐसे में आपको UPI के द्वारा भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हम इसके लिए जरा खेद करते हैं हम जल्द ही आपको अगला अपडेट प्रदान करेंगे। ग्राहकों को यूपीआई से भुगतान करने में शानिवार से ही समस्या हो रही है। (SBI Customers)
बैंक करते हैं ये काम
जानकारी के लिए बता दें बैंक एक समय पर शेड्यूल एक्टिविटी करते रहते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये हैं कि बैंक इसके बारे में ग्राहकों को बता देतें हैं जिसके कि यूजर्स को किसी जरुरी काम को पहले करने फिर किसी अल्टीमेट सिस्टम का इस्तेमाल करने का समय मिल जाता है। बहराल इसके अलावा भी बैंक काफी सारे ऑप्शन देते हैं जिनका चुनाव करें आप अपने सारी परेशानियों से निपटारा कर सकते हैं। (SBI Customers)
वहीं काफी सारे यूजर्स को इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग में काफी सारी पेशानियों की शिकायर मिली है। बहराल एसबीआई ने इस परेशानी के लिए पहले ही ग्राहकों को जानकारी दे दी थी। बैंक के द्वारा मैसेस में कहा गया था कि शेड्यूल एक्टिविटी के चलते 14 अक्टूबर को 00:40 बजे से 02:10 बजे तक नेट बैंकिंग सेवा बंद रहेगी। वहीं एसबीआई खाते का इस्तेमाल यूपीआई पेमेंट सर्विस के लिए काफी बड़ी संख्या में किया जाता है। (SBI Customers)