AC Electricity Saving : बिजली बिल की अब कोई टेंशन नहीं! दिन-रात चलाये AC, फिर भी कम आएगा बिजली बिल, पड़ोसी आकर पूछेंगे भाई क्या जुगाड़ है?

AC Electricity Saving : No tension of electricity bill now! AC run day and night, still the electricity bill will come down, neighbors will come and ask brother, what is the jugaad? AC Electricity Saving : बिजली बिल की अब कोई टेंशन नहीं! दिन-रात चलाये AC, फिर भी कम आएगा बिजली बिल, पड़ोसी आकर पूछेंगे भाई क्या जुगाड़ है?

AC Electricity Saving : बिजली बिल की अब कोई टेंशन नहीं! दिन-रात चलाये AC, फिर भी कम आएगा बिजली बिल, पड़ोसी आकर पूछेंगे भाई क्या जुगाड़ है?
AC Electricity Saving : बिजली बिल की अब कोई टेंशन नहीं! दिन-रात चलाये AC, फिर भी कम आएगा बिजली बिल, पड़ोसी आकर पूछेंगे भाई क्या जुगाड़ है?

AC Electricity Saving : 

 

नया भारत डेस्क : जैसे-जैसे गर्मी और तापमान बढ़ेगा एयर कंडीशनर (AC) की जरूरत ज्यादा बढ़ती जाएगी. लेकिन एयर कंडीशनर चलाना और भी ज्यादा खर्चीला साबित हो सकता है. हालांकि आप एयर कंडीशनर से होने वाली बिजली की खपत को कम रखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो हफ्ते भर में एयर कंडीशनर की इलेक्ट्रिक कंज्यूमिंग को कम कर सकती है. (AC Electricity Saving)

अपने AC को सही डिफॉल्ट तापमान पर सेट करें

शोध के माध्यम से पता चलता है कि हर डिग्री तापमान बढ़ने पर करीब 6 प्रतिशत बिजली की बचत होती है. आप अपने AC के तापमान को जितना जितना नीचे रखेंगे तो उसका कंप्रेसर उतनी ही देर तक ही काम करेगा, जिसके कारण आपके बिजली का बिल बढ़ जाएगा. इसलिए यदि आप एसी को उसको डिफॉल्ट तापमान पर चालू रखने का चयन करते हैं तो आप 24 प्रतिशत तक बिजली बचा सकते हैं. आप चाहें तो अभी भी अपनी पसंद के अनुसार तापमान कम रख सकते हैं. (AC Electricity Saving)

उपयोग में न होने पर पावर बटन को बंद करें

एयर कंडीशनर हो या फिर कोई अन्य उपकरण, जब मशीन उपयोग में न हो तो आपको हमेशा पावर स्विच बंद कर देना चाहिए. ज्यादातर लोग रिमोट से एसी को बंद कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि जब कंप्रेसर को ‘आइडल लोड’ पर सेट किया जाता है तो बहुत सारी बिजली बर्बाद होती है और इससे मासिक बिल प्रभावित होता है. (AC Electricity Saving)

टाइमर का उपयोग करें

सभी एसी में टाइमर दिए होते हैं, जिसका इस्तेमाल बेहद कम लोग ही करते हैं. इसलिए मशीन को पूरी रात चलाने के बजाय इस फीचर का उपयोग करना बेहतर होता है. सोने से पहले या अन्य समय पर सीधे 2-3 घंटे के लिए टाइमर सेट करना हमेशा एक अच्छा विचार होता है. इसलिए, जब आप टाइमर सेट करते हैं, तो एसी एक खास समय के बाद बंद हो जाता है. यह एयर कंडीशनर के अत्यधिक उपयोग को कम करेगा और बेहिसाब बढ़ रहे बिजली के बिल में भी कटौती करेगा. (AC Electricity Saving)

ज्यादा स्टार मतलब ज्यादा बचत

5-स्टार रेटिंग वाला एयर कंडिशनर आपके कमरे को सबसे ज्यादा प्रभावशाली तरीके से ठंडा करता है. तेजी से ठंडक फैलाने के साथ ही 5-स्टार एयर कंडिशनर बिजली की खपत को भी कम करता है.

दरवाजे और खिड़की को बंद रखें

हमेशा ध्यान दें कि एयर कंडीशनर चालू करने से पहले कमरे के दरवाजे और खिड़की को ठीक तरह से बंद कर दें. इससे रूम जल्दी और लंबे समय तक ठंडा रखने में मदद मिलती है, जिससे अधिक समय तक एसी चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ी और महीने के अंत में आपके बिजली के बिल में भी बचत होती है. (AC Electricity Saving)

नियमित सर्विसिंग है बिजली बचत का मूल मंत्र

नियमित रूप से सर्विस कराते रहना बेहतर ठंडक देने के साथ ही एयर कंडिशनर को अच्छी स्थिति में भी रखता है. बाजार में ऐसे एयर कंडिशनर भी मौजूद हैं जो अपने आप ही मशीन के अंदर जमी धूल और पाले को समय-समय पर साफ करते रहते हैं तथा ताजा, ठंडी और दुर्गंध रहित हवा देते हैं. ऐसी सुविधा लंबे समय तक संतुलित ठंडक देने में एयर कंडिशनर की मदद करती है. वहीं बार-बार होने वाली सर्विस का खर्चा भी बचाती है और एयर कंडिशनर की लाईफ भी बढ़ाती है. (AC Electricity Saving)