CG Politics : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर लगाया ये आरोप, जानिए क्या कहा....
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में 7 नवंबर को पहले चरण के 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे। बीते 13 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में 7 नवंबर को पहले चरण के 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे। बीते 13 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन 20 सीटों में बस्तर के 12 और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा सीट शामिल हैं। जहां मतदान होगा पर इससे पहले चुनावी मैदान हिंदुत्व के नारे से गूंज रहा है। दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और बीजेपी राजनांदगांव से कवर्धा जिले तक हिंदुत्व के बलबूते खड़ी हैं। हालांकि बस्तर के 12 सीटों की राजनीति आदिवासियोंके इर्द गिर्द घूमती दिख रही है। इस बिच छत्तीसगढ़ की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।
पुराना वीडियो जारी कर लगाया ये आरोप
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिंदुत्व की पिच पर बैटिंग करते हुए अमित शाह और रमन सिंह को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने नवरात्रि के दुसरे दिन डोंगरगढ़ में बम्लेश्वरी माता के दर्शन कर अपने पोते का मुंडन करवा है। इसके साथ सीएम भूपेश बघेल ने एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने या कहा नहीं, या अमित शाह जी ने सुना नहीं, जो भी हो, राजनांदगांव में होते हुए मां बम्लेश्वरी जी के दर्शन करने जरूर जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि माता सबको आशीर्वाद देती हैं। पिछली बार जब आप गए थे तो आपने और पूर्व मुख्यमंत्री जी ने मां बम्लेश्वरी मंदिर के तिलक को मिनरल वाटर से साफ़ किया था, अगर उसका भी प्रायश्चित करना हो तो भी आप जाकर माफी मांग सकते थे, मां माफ कर देती। अगली बार जब आइएगा, तो मंदिर जरूर जाइएगा।