Solar Rooftop Yojana: सरकार द्वारा हर घर बिजली हेतु मात्र ₹550 में लगा सकेंगे सोलर प्लांट, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन...
Solar Rooftop Yojana: For electricity every household will be able to install solar plants for just ₹ 550 by the government, register like this... Solar Rooftop Yojana: सरकार द्वारा हर घर बिजली हेतु मात्र ₹550 में लगा सकेंगे सोलर प्लांट, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन...




Solar Rooftop Yojana:
फ्यूल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. बिजली की खपत बढ़ने के साथ कीमत में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में आप अपने छत पर सोलर पैनल लगा सकते हैं. इसके बाद आपको फ्री में बिजली मिलेगी. आपको बता दें कि सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार भी सहयोग कर रही है. कोयले की कमी के कारण लोगों को बिजली की कटौती जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं, कोयले से बनने वाली बिजली से प्रदूषण भी बहुत होता है. जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है. (Solar Rooftop Yojana)
इन सब से बचने के लिए सरकार सौर ऊर्जा को बढ़वा दे रही है. इसके लिए लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है. वहीं, अब इसी कड़ी में बिहार राज्य में निजी परिसर में सोलर प्लांट लगाने पर लोगों को अनुदान मिलेगा. बिहार सरकार की ये योजना लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागृत करेगी. तीन किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर राज्य सरकार 65 फीसदी, जबकि उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 45 फीसदी का अनुदान देगी बिहार सरकार. (Solar Rooftop Yojana)
उपभोक्ता संख्या डालते ही शुरू होगी प्रक्रिया:
बिजली कंपनियों की वेबसाइट पर उपभोक्ता संख्या डालते ही आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. आवश्यक लोड, तस्वीर, पहचान पत्र वबिजली बिल अपलोड कर 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करते ही उनका आवेदन प्रोसेस में आ जायेगा. आगे की प्रक्रिया के लिए उनको बिजली कंपनी में सूचीबद्ध वेंडरों में से किसी एक का चयन करना होगा. फिर एजेंसी के द्वारा स्थल निरीक्षण कर सोलर प्लांट लगाने की मंजूरी दी जायेगी. पूरी प्रक्रिया को वेबसाइट पर ट्रैक किया जा सकेगा. (Solar Rooftop Yojana)
दो किस्तों में राशि का भुगतान करना होगा उपभोक्ता को:
चयनित होने पर उपभोक्ता को अपने हिस्से की राशि दो किस्तों में सीधे वेंडर के खाते में भुगतान करनी होगी. पहली किस्त की 80 फीसदी राशि समझौते पर हस्ताक्षर के साथ ही एडवांस भुगतान होगा. दूसरी किस्त की 20 फीसदी राशि उपभोक्ता के परिसर में आवश्यक सामग्री डिलिवरी करने के बाद भुगतान की जायेगी. सरकार इसमें सब्सिडी भी दे रही है. (Solar Rooftop Yojana)
एक से दस किलोवाट तक का लगवा सकेंगे सोलर प्लांट:
कोई भी व्यक्ति अपने निजी परिसर में एक से दस किलोवाट, जबकि हाउसिंग सोसाइटीज में 500 किलोवाट क्षमता तक का सोलर पावर प्लांट लगवा सकेंगे. तीन किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर 65 फीसदी, जबकि उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 45 फीसदी सरकारी अनुदान मिलेगा. चयनित वेंडर के द्वारा पांच वर्षों तक लगाये गये रूफटॉप का रखरखाव किया जायेगा. वैसे सोलर पैनल सामान्यत: 25 वर्षों तक कार्य करता है. (Solar Rooftop Yojana)
निजी परिसर के लिए मिलने वाला अनुदान:
- 1 किलोवाट 46923 रुपये 65%
- 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 65%
- 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 65%
- 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 % (Solar Rooftop Yojana)
हाउसिंग सोसाइटी के लिए मिलने वाला अनुदान:
- 1 किलोवाट 46923 रुपये 45%
- 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 45%
- 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 45%
- 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %
- 10 से 100 किलोवाट 38236 रुपये 45%
- 100 से 500 किलोवाट 35886 रुपये 45% (Solar Rooftop Yojana)
महत्वपूर्ण लिंक |
||||||
ऑनलाइन आवेदन |
यहां क्लिक करें |
|||||
अधिसूचना डाउनलोड करें |
यहां क्लिक करें |
|||||
एसएससी आधिकारिक वेबसाइट |
यहां क्लिक करें |