Street Vendor Lady : महिला द्वारा खौलते तेल में हाथ डालकर निकाला जा रहा चीज पाव वड़ा, जिसे देख आश्चर्यचकित हुए लोग, देखे विडियो...
Street Vendor Lady : The thing being removed by the woman by putting her hands in the boiling oil, people were surprised to see, watch the video... Street Vendor Lady : महिला द्वारा खौलते तेल में हाथ डालकर निकाला जा रहा चीज पाव वड़ा, जिसे देख आश्चर्यचकित हुए लोग, देखे विडियो...




Street Vendor Lady :
सोशल मीडिया पर आजकल वड़ा पाव से ही जुड़ा एक वायरल विडियो हो रहा है, जो काफी हैरान करने वाला है. इसमें एक महिला खौलते तेल में हाथ डालकर चीज पाव वड़ा निकालते नजर आ रही है. क्या आपके पास इतनी हिम्मत है कि आप खौलते हुए तेल में हाथ डाल दें?
आपने देखा होगा कि अगर गर्म तेल की एक भी बूंद शरीर पर पड़ जाती है तो झट से वहां फोड़े निकल जाते हैं. ऐसे में भला खौलते तेल में हाथ डालने का रिस्क कौन लेगा? पर इस स्ट्रीट वेंडर महिला ने ये रिस्क उठाया है और हैरान करने वाली बात ये है कि खौलते तेल में हाथ डालने पर वह उफ तक नहीं कर रही. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ी सी कड़ाही में तेल में चीज पाव वड़ा तला जा रहा है और महिला आराम से उसे हाथ में उठा ले रही है और फिर पैक करके कस्टमर को दे रही है. महिला को यूं गर्म तेल में हाथ डालते देख कर लोग हैरान हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. यह वीडियो नासिक का बताया जा रहा है.
देखिए कैसे महिला खौलते तेल से निकाल रही है पकौड़े