Ice-Cream Viral Video : कभी नही देखा होगा ऐसा खतरनाक आइसक्रीम, क्रिएटिव बनाने के चक्कर में लगा दिया बच्चे का चेहरा, देखें विडियो...

Ice-Cream Viral Video: You would have never seen such a dangerous ice cream, in an effort to make a creative ice cream, a child's face was used, watch the video... Ice-Cream Viral Video : कभी नही देखा होगा ऐसा खतरनाक आइसक्रीम, क्रिएटिव बनाने के चक्कर में लगा दिया बच्चे का चेहरा, देखें विडियो...

Ice-Cream Viral Video : कभी नही देखा होगा ऐसा खतरनाक आइसक्रीम, क्रिएटिव बनाने के चक्कर में लगा दिया बच्चे का चेहरा, देखें विडियो...
Ice-Cream Viral Video : कभी नही देखा होगा ऐसा खतरनाक आइसक्रीम, क्रिएटिव बनाने के चक्कर में लगा दिया बच्चे का चेहरा, देखें विडियो...

Ice-Cream Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : आज के समय में कई चीजें ऐसी है, जो कभी लोगों को नामुमकिन सी लगती थी लेकिन आज के समय में लोगों ने इसे आसान बना दिया है. अगर बात की जाए बिजनेस की तो यहां सबसे तगड़ा और कम लागत वाला बिजनेस होटल या फिर कुछ खाने-पीने का है. जिसके पीछे लोग जबरदस्त तरीके पड़े हुए है और हर कोई नए तरीके से इसमें एंट्री मारने की कोशिश कर रहा है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. (Ice-Cream Viral Video)

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि जहां लोगों का इंटरेस्ट होता है वहां कंपटीशन कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. जिस कारण अक्सर लोगों की कोशिश रहती है कि वो अपने ग्राहकों को कुछ यूनिक सर्व करे, लेकिन कई बार कुछ ज्यादा ही यूनिक हो जाता है और फिर मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है. अब इससे जुड़ा एक मामला इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है और यही कह रहा है कि भाई ये कौन सा तरीका है आइसक्रीम सर्व करने का? (Ice-Cream Viral Video)

यहां देखिए वीडियो- 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

वायरल हो रहा वीडियो किसी होटल का लग रहा है. जहां ग्राहकों को इंप्रेस करने के लिए वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीजों को हन्टेड बनाया गया है. खासकर अगर बात आइसक्रीम की जाए तो ये इतना ज्यादा डरावना है, जिसे देखने के बाद यकीनन हर कोई डर जाएगा. दरअसल यहां बच्चों के डरावने चेहरे बनाए गए हैं. (Ice-Cream Viral Video)